हमारी सरकार न किसी से दबती है और न किसी के सामने झुकती हैः मोदी

आज देश में वो भाजपा सरकार है, जो न किसी से दबती है और न किसी के सामने झुकती हैः मोदी

यह भारत को दुनिया की बड़ी शक्ति बनाने का चुनाव हैः प्रधानमंत्री

दमोह, 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) . Prime Minister Narendra Modi ने Friday को मध्य प्रदेश के दमोह में Lok Sabha प्रत्याशी राहुल लोधी के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस समय केन्द्र में जो भाजपा की सरकार है वह न किसी दबाव में आती है और न ही किसी के सामने झुकना जानती है. उन्होंने भाजपा सरकार की पिछले 10 वर्षों की अहम उपलब्धियों को गिनाते हुए फिर एक बार प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि 2024 का Lok Sabha चनाव केवल Member of parliament चुनने का नहीं, बल्कि देश की आने वाली पीढ़ी के भविष्य को सुनिश्चित करने का चुनाव है. यह चुनाव आने वाले पांच वर्ष में भारत को दुनिया की बड़ी शक्ति बनाने का चुनाव है. जब दुनिया भर में युद्ध का माहौल हो तो भारत में युद्ध स्तर पर काम करने वाली मजबूत सरकार का होना आवश्यक है. यह काम केवल पूर्ण बहुमत वाली भाजपा की सरकार ही कर सकती है.

उन्होंने कहा कि बीते 10 वर्षों में देश ने देखा है कि एक स्थिर सरकार विपरीत परिस्थियों में भी कुशल कार्य कर सकती है. कोरोना काल में पूरी दुनिया में हाहाकार मच गया था, मगर देश की मजबूत भाजपा सरकार ने पूरी दुनिया से भारतीयों को देश में सुरक्षित वापस लाई. भाजपा सरकार ने करोड़ों भारतीयों को निःशुल्क राशन प्रदान किया और कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की खुराक भी लगवाई. भाजपा ने राष्ट्र प्रथम के सिद्धांत पर कार्य करते हुए देशहित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज विश्व में बहुत से देशों की हालत खराब है, कई देश दिवालिया होने की कगार पर खड़े हैं. भारत का एक पड़ोसी देश, जो आतंक का सप्लायर था, वह अब आटे की सप्लाई के लिए तरस रहा है. ऐसे वैश्विक हालातों में भारत, विश्व में सबसे तेजी से विकसित हो रहा है. आज दुनिया में भारत की वाह-वाही हो रही है, जिस पर हर भारतीय को गर्व हो रहा है. यह सब देश की जनता के वोट के कारण ही हो पाया है. देश के कोने-कोने में फिर एक बार मोदी सरकार के नारों की गूंज सुनाई दे रही है.

  एसआई पेपर लीक प्रकरण में निचली अदालत का रिकॉर्ड तलब

कांग्रेस ने देश को कमजोर करने का काम किया

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भारत के रक्षा क्षेत्र को दशकों तक कमजोर बनाए रखा. कांग्रेस की सरकारों ने सेना के लिए हथियार खरीदने में भी अपना फायदे पर ज्यादा ध्यान दिया. इन लोगों ने पूरी ताकत लगाकर देश की वायुसेना को कमजोर करने और राफेल विमान से वंचित रखने का प्रयास किया. अगर आज देश में कांग्रेस की सरकार होती भारत में निर्मित तेजस फाइटर प्लेन आकाश की बुलंदियों की नहीं छू रहा होता. भाजपा सरकार ने भारतीय सेना को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाया है. आज भारत की पहचान, दूसरे देशों को हथियार निर्यात करने वाले देश के रूप में बन रही है. पिछले वर्ष में भारत ने 21 हजार करोड़ रुपए के हथियार दूसरे देशों को बेचे हैं. भारत ब्रह्मोस मिसाइल को भी निर्यात करने की ओर आगे बढ़ रहा है. कुछ ही क्षणों में ब्रह्मोस मिसाइल की पहली खेप फिलिपीन्स जाने वाली है. इसके लिए सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं.

मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी

प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 से पहले देश में चारों ओर निराशा का माहौल बना हुआ था. 2014 में मोदी देशवासियों के बीच एक उम्मीद बनकर आया था, जिसे समूचे देश ने अपना आशीर्वाद दिया. 2019 में मोदी देश के पास विश्वास लेकर आया था, मगर आज मोदी देश के सामने गारंटी लेकर आया है. मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी. मोदी की गारंटी है कि गरीब, किसान, नौजवान और देश की माताओं-बहनों समेत प्रत्येक लाभार्थी को शत प्रतिशत सुविधाएं प्राप्त होंगी. विगत 10 वर्षों में मध्य प्रदेश के 40 लाख से अधिक परिवारों को पक्का घर मिला है. भाजपा ने संकल्प लिया है कि आगामी वर्षों में तीन करोड़ नए आवास बनाएं जाएंगे. मोदी की गारंटी है कि जिन पात्र व्यक्तियों को अब तक गैस कनेक्शन, नल से जल और पक्के आवास नहीं मिले हैं, मोदी सरकार उन सभी को यह सभी लाभ आगामी पांच वर्षों में मुहैया कराएगी.

  सीएसएमटी स्टेशन के पास लोकल ट्रेन का एक कोच हुआ बेपटरी, हार्बर सेवा प्रभावित

जिनके पास कुछ नहीं, उनकी भी गारंटी मोदी ने ली

उन्होंने कहा कि हर परिवार के लिए राशन और इलाज का खर्च मायने रखता है, इसलिए हमारी सरकार ने निःशुल्क राशन की योजना को आगामी पांच वर्षों तक बढ़ाने का संकल्प लिया है, ताकि गरीब के घर का चूल्हा जलता रहे और गरीब का बच्चा भूखे पेट न सोए. मोदी ने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत हर वर्ग के 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को निःशुल्क इलाज का लाभ देने की गारंटी दी है. भाजपा ने हर घर जल और हर खेत में पानी का भी संकल्प लिया है. बुंदेलखंड में पानी की समस्या का समाधान करने के लिए मोदी सरकार पूरी ताकत से जुटी हुई है. पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से निःशुल्क बिजली और बिजली से कमाई की भी हमने गारंटी दी है.

जिनके पास गारंटी देने के लिए कुछ नहीं है, उनकी गारंटी मोदी ने ली है. पूर्व की सरकारों मे गरीब, दलित, आदिवासी और वंचित समुदायों के युवा कोई व्यवसाय नहीं कर पाते थे, क्योंकि उनके पास Bank को देने के लिए गारंटी नहीं होती थी, लेकिन मोदी ने मुद्रा योजना के तहत इन युवाओं को लाखों करोड़ों रुपये का ऋण प्रदान कर इनके हौसलों को पंख प्रदान किए हैं. भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में मुद्रा योजना के तहत ऋण को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने का संकल्प लिया है. भाजपा सरकार की स्वनिधि योजना से रेहड़ी, ठेले और फुटपाथ पर काम करने वाले लाखों लोगों को आज पहली बार Bank से आर्थिक सहायता मिली है और अब गांव एवं कस्बे के लोगों को स्वनिधि के दायरे में लाया जाएगा.

नारी सशक्तिकरण पर बना रहेगा जोर

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा वीरांगनाओं की विरासत को आगे बढ़ाते हुए विकसित भारत के निर्माण के लिए नारी शक्ति को सशक्त कर रही है. उज्ज्वला, स्वच्छता अभियान, जन धन योजना और उजाला सहित तमाम योजनाओं के सर्वाधिक लाभ देश की नारी शक्ति को मिला है. पहले देश में महिलाओं के नाम पर कोई संपत्ति नहीं होती थी, लेकिन मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के कारण पहली बार महिलाओं के नाम कोई संपत्ति दर्ज करवाई है. पिछले 10 वर्षों में 10 करोड़ बहनें सहायता समूहों से जुड़ी हैं. अभी तक एक करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी हैं और अब मोदी ने तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने की गारंटी दी है.

  केंद्रीय गृह मंत्री के फेक वीडियो मामले में भाजपा ने झारखंड के अरगोड़ा थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी

सनातन का अपमान करने वालों को सबक सिखाएं

उन्होंने इंडी गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि देश की जनता ही मोदी का परिवार है, लेकिन परिवारवादी और भ्रष्टाचारी नेताओं को मोदी की गारंटी बेचैन कर रही है. इंडी गठबंधन के लोग आए दिन मोदी को धमकियां दे रहे हैं लेकिन मोदी न इन धमकियों से पहले डरा है और न कभी डरेगा. बुंदेलखंड की भूमि रामराज्य की प्रेरणा से भरी हुई है. ओरछा में प्रभु राम राजा के रूप में विराजमान हैं. यही बुंदेलखंड की धरती देख रही है कि कैसे कांग्रेस और इंडी गठबंधन के नेता हमारी आस्था का अपमान करने में जुटे हैं. विपक्षी नेता सनातन को डेंगू, मलेरिया और भगवान राम की पूजा को पाखंड बताते हैं और Ayodhya में बने Ram Temple का विरोध करते हैं. विपक्षी नेताओं ने रामनवमी पर भगवान के सूर्य तिलक के दिन ये बयान दिए हैं. इंडी गठबंधन के नेता वोट Bank की राजनीति के लिए प्राण-प्रतिष्ठा में नहीं गए और निमंत्रण को ठुकरा दिया. अदालत में बाबरी मस्जिद के पक्ष में दशकों से लड़ाई रहे अंसारी परिवार ने Supreme court के निर्णय का स्वागत करते हुए Ram Temple के शिलान्यास और प्राण-प्रतिष्ठा में भाग लिया, लेकिन इंडी गठबंधन के नेताओं ने तुष्टीकरण के लिए प्राण-प्रतिष्ठा के निमंत्रण को ठुकरा दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सनातन का अपमान करने वालों को अपने वोट की कीमत से सबक सिखाएँ. भाजपा एनडीए गठबंधन को दिया जनता का एक एक वोट केन्द्र में सरकार बनाने के साथ साथ विकसित भारत के सपने को पूरा करेगा.

(Udaipur Kiran) /जितेन्द्र

Leave a Comment