पलवल : जजपा के राष्ट्रीय महासचिव हर्ष कुमार ने पार्टी से इस्तीफा दिया

Palwal: JJP national general secretary and former minister Harsh Kumar resigns from the party 

पलवल, 2 मई (Udaipur Kiran) . Haryana में जननायक जनता पार्टी (जजपा) को बड़ा झटका लगा. Thursday को पूर्व मंत्री व जजपा के राष्ट्रीय महासचिव हर्ष कुमार ने अपने समर्थकों के साथ पार्टी छोड़ने का ऐलान किया. साथ ही उन्होंने चुनाव में faridabad Lok Sabha क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्र प्रताप का समर्थन करने की घोषणा की. हालांकि वे अभी कांग्रेस पार्टी में शामिल नहीं हो रहे. उनके साथ जजपा के नूंह जिला अध्यक्ष रहे व पार्टी से चुनाव लड़ चुके इकबाल जेलदार ने भी पार्टी छोड़ दी है.

  पलवल : कार में सवार युवकों ने खनन अधिकारी की टीम पर किया हमला

पूर्व मंत्री व जजपा के राष्ट्रीय महासचिव हर्ष कुमार ने Thursday को अपने समर्थकों के साथ मीटिंग की. इसमें उन्होंने वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा के बाद जजपा को छोड़ने का फैसला लिया. इस बैठक के बाद होडल में पत्रकारों से बातचीत में हर्ष कुमार ने कहा कि जजपा में दिग्विजय चौटाला और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की कार्यशैली उन्हें पसंद नहीं है. उनसे हम जैसों का मन मेल नहीं खाता. उन्होंने काफी समय पहले ही जजपा की गतिविधियों से दूरी बना ली थी.

  यमुनानगर: भाजपा ने किसान, मजदूर, युवाओं को सड़कों पर लाकर खड़ा कर दिया: रेनू बाला

कांग्रेस उम्मीदवार को समर्थन

हर्ष कुमार ने कहा कि अब जनभावना के अनुरूप फैसला लेकर ही उन्होंने faridabad Lok Sabha सीट से कांग्रेस उम्मीदवार का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ व ईमानदार उम्मीदवार महेंद्र प्रताप को टिकट देकर कांग्रेस ने अच्छा फैसला लिया है. हर्ष कुमार ने भाजपा उम्मीदवार के 10 लाख वोटों से चुनाव जीतने के दावे को लेकर कहा कि चुनाव नतीजों के आने से उनका वहम निकल जायेगा.

इकबाल जेलदार का भी इस्तीफा

  हिसार : आदमपुर पॉलीटेक्निक में नेशनल टेक्नोलॉजी डे के प्रतिभागियों को किया सम्मानित

उन्होंने कहा कि हमने महेंद्र प्रताप की कार्यशैली को देखकर उन्हें बिना शर्त समर्थन दिया है. हर्ष कुमार के साथ जजपा के नूंह के जिला अध्यक्ष रहे और पार्टी से चुनाव लड़ चुके इकबाल जेलदार ने भी जजपा के नेताओं पर लोगों के काम न करने का आरोप लगाते हुए पार्टी को अलविदा कह दिया. इस मौके पर faridabad Lok Sabha सीट से कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्र प्रताप के पुत्र विवेक प्रताप भी मौजूद रहे.

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *