पलवल: कार के आगे बाइक लगाकर रोककर की फायरिंग

पलवल : कार के आगे बाइक लगाकर रोककर की फायरिंग, मुकदमा दर्ज

पलवल, 5 मई (Udaipur Kiran) . पलवल के मित्रोल गांव कार के आगे बाइक व गाडी लगाकर रास्ता रोककर जान से मारने की नियत से गोलियां चलाए जाने का मामला Sunday को प्रकाश में आया है. गनीमत यह रही कि गोली किसी को नहीं लगी. मुंडकटी थाना Police ने पीड़ित की शिकायत पर पूर्व सरपंच सहित छह नामजद व अन्य के खिलाफMurder के प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

मिली जानकारी अनुसार मित्रोल गांव निवासी नरेश ने थाने में दी शिकायत में कहा है कि वह अपने पलवल अपने गांव वापस लौट रहा था. जब वह अपने गांव में अपने घर के निकट पहंचा तो तभी वहां पांच-छह गाड़ियों ने उसे घेर लिया. उक्त गाड़ियों में सवार लोगों की आवाज आई कि, ये ही है मारो-मारो. उक्त लोगों की आवाज सुनकर जब वह आपनी कार को लेकर घर की तरफ भागने लगा तो उसकी कार के आगे बाइक लगा दी. बाइक पर Aurangabad गांव निवासी कोमल, बजेश व हेमंत सवार थे. उसने बाइक को देखकर जैसे ही गाड़ी रोकी तो पीछे एक गाड़ी से Aurangabad गांव निवासी पूर्व सरपंच हरदीप, धीरज व पवन उतर कर वहां आ गए और आते ही उसे जान से मारने की नियत से सीधी गोलियां चलानी शुरू कर दी.

  फरीदाबाद में गंदे नाले में मिला व्यक्ति का शव, नहीं हुई पहचान

जिसके बाद पीड़ित गाडी के आगे आई बाइक में टक्कर मारकर अपनी गाडी को लेकर अपने घर की तरफ भाग आया.जिसके भागने के बाद आरोपी अपनी बाइक को वहीं छोड़कर हमलावर मौके से फरार हो गए. पीड़ित ने इसकी सूचना तुरंत Police को दी. सूचना मिलने पर मुंडकटी थाना Police मौके पर पहुंच गई.

  हिसार: आजाद नगर में आनन-फानन में ठीक करवाई जा रही स्ट्रीट लाइट्स: सोमबीर श्योराण

नरेश ने बताया कि 22 जनवरी को भी श्रीराम की रैली निकालने के दौरान भी पीड़ित पर हमला हुआ था. जिसकी शिकायत पीडित ने Police को दी थी, लेकिन Police ने कोई कारवाई नहीं की. जिसके चलते आरोपियों के हाँसले बुलंद हो गए और आज उस पर जानलेवा हमला कर दिया. मुंडकटी थाना प्रभारी सुंदरपाल ने Sunday को बताया कि पीड़ित की शिकायत पर सभी आरोपियों केखिलाफMurder के प्रयास, आम्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

  हिसार: एचएयू को तीन डिजाइन को भारतीय पेटेंट कार्यालय की ओर से मिले प्रमाण-पत्र

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *