डॉ. निर्मला दीदी को अंतिम विदाई देने बड़ी संख्या में पहुंचे लोग

डॉ. निर्मला दीदी.

आबूरोड (सिरोही), 21 अक्टूबर . ब्रह्माकुमारीज़ की संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी डॉ. निर्मला दीदी के अंतिम दर्शन के लिए देशभर से बड़ी संख्या में लोग Mount Abu पहुंचे. यहां ज्ञान सरोवर के हार्मली हाल में उनकी पार्थिव देह को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था.

यहां से Saturday को दोपहर में बैकुंठी यात्रा पांडव भवन के लिए निकाली जाएगी, जहां बाबा की कुटिया, मेडिटेशन रूम, हिस्ट्री हाल, शांति स्तंभ से होते हुए ओम शांति भवन ले जाएंगे. शाम चार बजे Mount Abu के मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया जाएगा.

  खाद्य सुरक्षा टीम ने पकड़ा 13 हजार 700 लीटर घटिया क्वालिटी का घी

ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान से जुड़े बीके सदस्यों के देह त्यागने पर उनकी पार्थिव देह के पास और मेडिटेशन रूम में बैठकर बीके सदस्य आत्मा की शांति और सद्गति के लिए शुभ संकल्पों को दान देते हैं. राजयोग मेडिटेशन के माध्यम से उनकी छवि को विजुलाइज करके परमात्मा की किरणों को देते हैं. साथ ही शुभ संकल्प करते हैं कि उनकी आत्मा आगे की यात्रा पर जहां भी जाए उनका जीवन श्रेष्ठ, महान हो.

  तापमान में बढोतरी के साथ धौलपुर में पेयजल संकट गहराया

/रोहित