रजिस्ट्रेशन शुल्क लेकर भी नहीं हुए पाइपलाइन अडानी गैस कनेक्शन

Udaipur. शहर में पाइपलाइन से घर-घर रसोई गैस कनेक्शन देने के लिए अडानी गैस कंपनी द्वारा हजारों लोगों से रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में लाखों रुपए बटोरने के बाद भी अब तक गैस कनेक्शन नहीं किए गए हैं. शुल्क जमा करा चुके लोग गैस कनेक्शन का इंतजार ही कर रहे हैं.

उपभोक्ता  ने बताया कि गत वर्ष नवम्बर में अडानी कंपनी के प्रतिनिधि ने 1300 रुपए शुल्क लेकर रसोई तक गैस कनेक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. उन्हें अगले तीन माह में गैस कनेक्शन कर आपूर्ति शुरू करने का भरोसा दिलाया था. तीन माह तो कब से गुजर गए और जुलाई का पहला पखवाड़ा भी चला गया, लेकिन अब तक उनके यहां रसोई तक अडानी गैस का कनेक्शन नहीं किया गया.

  रिमझिम अरोड़ा को बीएन विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि 

जैन ने बताया कि उनके कॉम्प्लेक्स सोसायटी में रह रहे एक सौ से ज्यादा परिवारों ने अडानी गैस कनेक्शन के लिए 1300- 1300 रुपए जमा कराए. इनके अलावा क्षेत्र की आसपास आवासीय कॉलोनियों में भी रह रहे परिवारों से भी रजिस्ट्रेशन शुल्क एकत्रित किया गया. कंपनी द्वारा अब तक केवल मुख्य सड़क तक ही भूमिगत पाइप लाइन बिछाई गई है. वहां से घरों तक आपूर्ति पाइप लाइन आने और रसोई तक कनेक्शन होने के बारे में कंपनी की ओर से कोई सूचना तक नहीं दी जा रही है. सोसायटी में रह रहे परिवारों का कहना है कि रजिस्ट्रेशन करते समय किए गए वादे अनुसार तीन माह फरवरी में पूरे हो चुके हैं और वर्तमान में जुलाई गुजर रहा है.

Leave a Comment