देश को सफल और विकसित राष्ट्र बनाने में लगे हैं पीएम मोदी : दीयाकुमारी

देश को सफल और विकसित राष्ट्र बनाने में लगे हैं पीएम मोदी, सर्वाधिक वोटों से जिताएं प्रत्याशी अर्जुनराम को : दीयाकुमारी

बीकानेर, 27 मार्च . Rajasthan की उप Chief Minister दीयाकुमारी ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi देश को एक सफल और विकसित राष्ट्र बनाने में लगे हुए हैं. ऐसे में Bikanerसे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल को सर्वाधिक वोटों से जीताकर चौथी बार संसद में भेजना है. तीसरी बार केंद्र में सरकार बनने के बाद भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बनेगा.

उप Chief Minister दीया कुमारी Wednesday को मेघवाल की नामांकन सभा में बोल रही थीं. उन्होंने कहा कि भाजपा ने सत्ता में आते ही गेहूं की खरीद का एमएसपी मूल्य बढ़ाया है किसानों की सम्मान निधि बढ़ाई है, पेट्रोल-डीजल की दरों में कमीं की है ऐसे करके भाजपा अपने वो सभी वादे पूरे करेगी जो जनता से किया है.

  अजमेर लोकसभा क्षेत्र के एक पोलिंग बूथ पर दोबारा मतदान दो मई को

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि Bikanerवासियों ने Assembly Electionsों में कांग्रेस के दिग्गजों को उखाड़ फेंकने का काम किया है और अब Lok Sabha चुनाव में Prime Minister Narendra Modi का विजन से प्रभावित होकर पूरा देश कांग्रेस मुक्त भारत करना चाहता है और सभी से आह्वान करता हुं अबकी बार 400 पार के नारे को साकार करते हुए रिकॉर्ड मतों से अर्जुनराम मेघवाल को विजय बनाने का संकल्प लें.

पश्चिमी दिल्ली से Member of parliament व प्रदेश Lok Sabha चुनाव सहप्रभारी प्रवेश साहब सिंह वर्मा ने कहा Prime Minister Narendra Modi के 10 सालो के शासन काल में अंतर्राष्ट्रीय जगत में भारत की जो मजबूत छवि बनकर उभरी है उसकी प्रशंसा करते हुए कहा आंतरिक सुरक्षा के मुद्दों के साथ किसान सम्मान निधि, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, फसल बीमा योजना, को गिनाते हुए ऐसी सैंकड़ों जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आज हर क्षेत्र के हर वर्ग का व्यक्ति ले रहा है.

  कोटा में नीट की तैयारी कर रहे कोचिंग छात्र ने की आत्महत्या

Rajasthan के चिकित्सा मंत्री व BikanerLok Sabha प्रभारी गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा जिस तरह केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार और प्रदेश में भजनलाल सरकार काम कर रही है उससे प्रभावित होकर पूरे प्रदेश में तीसरी बार 25 सीटों कर भाजपा उम्मीदवार विजय होंगे और आमजन दिल खोलकर हमारे प्रत्याशी को आशीर्वाद देगी.

सभा को Bikanerसंभाग प्रभारी सीआर चौधरी, शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, देहात जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी, Lok Sabha संयोजक सत्यप्रकाश आचार्य, केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा, विश्वकर्मा बोर्ड के चेयरमैन रामगोपाल सुथार, अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन राजेंद्र नायक, विधायक सिद्धि कुमारी, विश्वनाथ मेघवाल, जेठानंद व्यास, ताराचंद सारस्वत, अंशुमान सिंह भाटी, महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, उपमहापौर राजेंद्र पंवार, पूर्व विधायक बिहारीलाल विश्नोई, संतोष बावरी ने भी अपने विचार रखे. आज की आमसभा में भाजपा नेता रवि शेखर मेघवाल, ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष चंपालाल गेदर, भाजपा जिला महामंत्री मोहन सुराणा, श्याम सुंदर चौधरी, नरेश नायक, महेश मुंड, श्याम सुंदर पंचारिया के साथ जिला पदाधिकारी, मोर्चा, मंडल प्रकोष्ठ अध्यक्ष, पार्षद, कार्यकर्ता, हजारों की संख्या में आमजन अपने लाडले प्रत्याशी को आशीर्वाद देने उपस्थित रहे.

  जय हनुमान ज्ञान गुण सागर…से गूंजेगा जौहरी बाजार:जयपुर बम धमाकों की बरसी पर होगा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ

इससे पहले BikanerLok Sabha से भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने आज चौथी बार प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन भरा नामांकन के बाद विशाल नामांकन जनसभा का आयोजन रविंद्र रंगमंच के पास रखा गया.

/राजीव/ईश्वर

Leave a Comment