हावड़ा-हुगली में जनसभा को संबोधित केरेंगे पीएम मोदी

Modi 001

Kolkata , 05 मई (Udaipur Kiran) . Prime Minister Narendra Modi एक बार फिर बंगाल आ रहे हैं. इस बार उनका दौरा दो दिवसीय होगा. Saturday 11 मई को प्रधानमंत्री हावड़ा में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन 12 मई को मोदी हुगली Lok Sabha क्षेत्र में एक जनसभा में जायेंगे.

हावड़ा Lok Sabha क्षेत्र में पांचवें चरण का मतदान होगा. इस सीट से भाजपा उम्मीदवार डॉ रथिन चक्रवर्ती हैं. वह 11 मई को प्रधानमंत्री की जनसभा में शामिल होंगे. इसके अलावा जिले के एक अन्य केंद्र उलुबेरिया के भाजपा उम्मीदवार अरुण उदय चौधरी हैं. खबर है कि वह भी सभा में मौजूद रह सकते हैं. अगले दिन यानी Sunday को प्रधानमंत्री हुगली के सिंगूर में सभा करेंगे. यहां भी पांचवें चरण में मतदान होना है. आरामबाग Lok Sabha सीट से भाजपा उम्मीदवार अरूपकांति दिगर, हुगली उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी और श्रीरामपुर के प्रत्याशी कबीर शंकर बोस हुगली की सभा में मौजूद रहेंगे.

  बिभव की धमकी से झुकी पार्टी, दो दिन में लिया यू-टर्नः स्वाति मालीवाल

इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल यानी Monday को राज्य में चुनाव प्रचार करेंगे. वे बर्दवान-दुर्गापुर सीट से भाजपा उम्मीदवार दिलीप घोष के समर्थन में सभा करेंगे. दिलीप के साथ आसनसोल के भाजपा उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया भी सभा में शामिल हो सकते हैं. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आठ मई को बनगांव, बीरभूम और आसनसोल Lok Sabha क्षेत्रों में चुनाव के लिए प्रचार करते नजर आएंगे. असम के Chief Minister हेमंत विश्वास शर्मा 10 मई को कृष्णानगर, बैरकपुर और हुगली में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी पिछले Thursday को राज्य में चुनाव प्रचार करने आये थे.

  तीसरे कार्यकाल में समान नागरिक संहिता लागू करेगी मोदी सरकार : राजनाथ

(Udaipur Kiran) /धनंजय /आकाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *