महिला की खरीद-फरोख्त, बलात्कार और मारपीट के आरोप में पुलिस ने 25 दिन बाद भी नहीं दर्ज की FIR

Udaipur : डबोक क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहित महिला ने 5 लोगों पर 10 लाख रुपये में खरीद-फरोख्त करने, बलात्कार करने और धोखाधड़ी कर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए 5 अप्रैल 2024 को Police थाना खेरोदा में शिकायत दर्ज करवाई थी.

लेकिन, चौंकाने वाली बात यह है कि 25 दिन बाद भी Police ने इस गंभीर मामले में FIR दर्ज नहीं की है.

पीड़िता ने बताया कि उसने 23 अप्रैल को एसपी Udaipur से भी शिकायत की थी, जिसके बाद डिप्टी वल्लभनगर ने थानाधिकारी खेरोदा को FIR दर्ज करने का आदेश दिया था.

लेकिन, थानाधिकारी ने अभी भी FIR दर्ज नहीं की है.

इस मामले से हताश होकर पीड़िता ने आज आईजी Udaipur को थानाधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए शिकायत दर्ज करवाई है.

महिला अपराधों के खिलाफ सख्त कानून होने के बावजूद, Udaipur Police में इस तरह की घटनाएं सामने आना Police की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाती हैं.

यह भी गौरतलब है कि Rajasthan सरकार ने महिला अपराधों के खिलाफ सख्त कानून बनाकर महिलाओं को सुरक्षा देने का दावा किया था.

लेकिन, जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल विपरीत है.

इस घटना से यह सवाल भी उठता है कि क्या महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए कानून केवल कागजों तक ही सीमित हैं?

पीड़िता ने आईजी से गुहार लगाई है कि उनके मामले की जल्द से जल्द जांच करवाई जाए और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. साथ ही, थानाधिकारी के खिलाफ भी उचित कार्रवाई की जाए.

यह घटना सभी के लिए एक चिंता का विषय है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *