कोरबा : महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस

Wife's body found hanging from a noose, husband
Wife's body found hanging from a noose, husband
Wife's body found hanging from a noose, husband
Wife's body found hanging from a noose, husband
Wife's body found hanging from a noose, husband
Wife's body found hanging from a noose, husband
Wife's body found hanging from a noose, husband
Wife's body found hanging from a noose, husband
Wife's body found hanging from a noose, husband
Wife's body found hanging from a noose, husband
Wife's body found hanging from a noose, husband
Wife's body found hanging from a noose, husband
Wife's body found hanging from a noose, husband

Korba , 02 मई (Udaipur Kiran) . जिले में Thursday को एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला का शव ससुराल में फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया गया. मायके वालों का आरोप है कि पति का अन्य किसी युवती से संबंध होने के कारण घर में अक्सर लड़ाई-झगड़े हो रहे थे. मामला उरगा थाना क्षेत्र के तरदा गांव का है.

जानकारी के मुताबिक, कविता जायसवाल (24 साल) का मायका पदमपुर मुंगेली जिला में है. तरदा निवासी कामेश जायसवाल के साथ कविता जायसवाल की 2 साल पहले रीति-रिवाज के साथ शादी हुई थी. भाई अभिषेक जायसवाल ने बताया कविता की शादी के 6 महीने तक दोनों के बीच संबंध अच्छे रहे. उसके बाद पति कामेश जायसवाल की करतूत सामने आने लगी.

  बलौदाबाजार : पद्म पुरस्कार के लिए 15 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित

2 महीने से हो रहा था महिला पर अत्याचार

बताया जा रहा है कि पति के अन्य युवती से संबंध होने के कारण घर मे कलह का वातावरण बना हुआ था. 2 महीने से कविता पर इसी के चलते अत्याचार हो रहे थे. इससे पहले समस्या को हल करने के लिए मायके और ससुराल के लोगों ने कविता के पति को समझाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन कोई नतीजे नहीं निकल सके.

  बस स्टैंड को व्यवस्थित रखने में निगम का करें सहयोग, लापरवाही पर होगी कार्रवाई : हरेश मंडावी

दूसरी लड़की को लेकर घूमता था जीजा

कविता के भाई ने आरोप लगाया है कि उसके जीजा का किसी दूसरे युवती के साथ अवैध संबंध था. इसके बाद से दोनों के बीच में अक्सर विवाद होते रहता था. बार-बार मना करने के बावजूद वह नहीं मानता था. किसी दूसरी लड़की को लेकर घूमता है. इस बात पर कविता ने बार-बार आपत्ति जताई लेकिन वो नहीं माना और परेशान थी. इसके चलते उसकी बहन ने यह कदम उठाया है.

  कलेक्टर ने मृतक बच्चों के परिजनों को 10-10 लाख देने की घोषणा

जांच में जुटी Police

उरगा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते Police मौके पर पहुंची. शव का पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों का बयान दर्ज किया गया है. कविता की मौत को लेकर Police ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी/ गायत्री प्रसाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *