भगवान महावीर का 2550 वां निर्वाण दिवस पर प्रभात फेरी का आयोजन

प्रभात फेरी का आयोजन

Jodhpur , 14 नवम्बर . जैन समाज के आराध्य भगवान महावीर का आज 2550 वां निर्वाण दिवस मनाया गया. सुबह प्रभात फेरी का आयोजन रखा गया. बाद में जैन समाज से जुड़े प्रबुद्ध लोगों का सम्मान समारोह हुआ.

जैन समाज के कानराज मोहनोत ने बताया कि भगवान महावीर का 2550 वां निर्वाण दिवस आज मनाया जा रहा है. इस अवसर महिलाओं और पुरूषों की तरफ से सुबह प्रभात फेरी निकाली गई. यह प्रभात फे री खैरादियों का बास से रवाना होकर क्रिया भवन, के सरियां कुंथु नाथ मंदिर होते हुए जूनी धानमंडी में भगवान महावीर स्वामी मंदिर पर पहुंची. यहां पर कई आयोजन के बाद जैन समाज के प्रबुद्ध जनों का सम्मान किया गया.

  सेवा भारती समिति राजस्थान द्वारा तेरहवां सामूहिक विवाह सम्मेलन

मोहनोत ने बताया कि आज ही के दिन भगवान महावीर को कैवल्य ज्ञान प्राप्त हुआ था. आज ही पूरा विश्व निर्वाण दिवस के रूप में मनाता है. कार्यक्रम को लेकर जैन समाज के लोगों में उत्साह है.

/ईश्वर