प्रयागराज मण्डल ने अप्रैल में चेकिंग से 7.65 करोड़ रुपये राजस्व अर्जित किया

चेकिंग अभियान

-अप्रैल माह में एक लाख से अधिक यात्री पकड़े गए

-गत अप्रैल की तुलना में 33 फीसदी से अधिक राजस्व वृद्धि

प्रयागराज, 07 मई (Udaipur Kiran) . Prayagrajमण्डल द्वारा अप्रैल 2024 में टिकट जांच अभियानों के दौरान कुल 1,05,142 Passengers को बिना टिकट, अनियमित यात्रा, अन बुक्ड लगेज, धूम्रपान, गंदगी फैलाने आदि में पकड़ कर 7,65,08,626 रुपये का राजस्व अर्जित किया गया है. जो अप्रैल 2023 की तुलना में 33.44 फीसदी अधिक है.

  राज्य मंत्री दयालु ने मठ, मंदिरों व अखाड़ों के संतों से की मुलाकात, मांगा मोदी के जीत का आशीर्वाद

यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने Tuesday को दी. उन्होंने बताया कि मंडल रेल प्रबन्धक हिमांशु बडोनी एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक कोचिंग हिमांशु शुक्ला के निर्देशानुसार सहायक मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक दिनेश कुमार और मण्डल मुख्य टिकट निरीक्षक दिवाकर शुक्ला के नेतृत्व में निरंतर अभियान चलता रहता है.

  आगरा : जूता कारोबारियों के ठिकानों से आयकर ने 40 करोड़ से अधिक की रकम जब्त की

उन्होंने आगे बताया कि माह अप्रैल में चलाये गये टिकट जांच अभियानों 53,273 Passengers को बिना टिकट पकड़कर 4,82,81,696 रुपये, 50,403 Passengers को अनियमित यात्रा में 2,80,56,910 रुपये, 1189 Passengers को गंदगी फैलाने के लिए 1,27,850 रुपये, 14 Passengers को धूम्रपान के लिए पकड़कर 2800 रुपये जुर्माना वसूल किए गये एवं बिना बुक किए गए सामान वाले 263 यात्री को पकड़ कर 39,370 रुपये वसूल किए गए. पीआरओ ने अंत में कहा कि उत्तर मध्य Railwayअपने सभी रेल Passengers से अपील करता है कि असुविधा से बचने और सम्मान के साथ यात्रा करने के लिए उचित और वैध Railwayटिकट के साथ यात्रा करें.

  गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी की जनसभा में शामिल होंगे प्रदेश के कई कद्दावर नेता

(Udaipur Kiran) /विद्या कान्त/दिलीप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *