राष्ट्रपति मुर्मू आज और कल उत्तराखंड में, शाम को ऋषिकेश एम्स के चौथे दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल

राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू.

Dehradun , 23 अप्रैल (Udaipur Kiran) . राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज शाम उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर पहुंच रही हैं. वो आज ऋषिकेश एम्स के चौथे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. राष्ट्रपति छात्र-छात्राओं को पदक वितरित करेंगी. उनके आगमन पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विशेष विमान से आज शाम चार बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगी. राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और Chief Minister पुष्कर धामी उनका स्वागत करेंगे. राष्ट्रपति शाम साढ़े चार बजे ऋषिकेश एम्स में आयोजित दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी. कार्यक्रम में राज्यपाल और नीति आयोग के सदस्य डाॅ. विनोद के. पॉल कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे.

  इंडी गठबंधन ने मुसलमानों से वोट जेहाद के लिए उकसाया : मोदी

दीक्षांत समारोह के बाद राष्ट्रपति परमार्थ निकेतन के गंगा घाट पर गंगा आरती में भाग लेंगी. इसके पश्चात हेलीकॉप्टर से Dehradun जीटीसी पहुंचेंगी. यहां से सीधे राष्ट्रपति राजभवन जाएंगी और रात्रि विश्राम करेंगी. अगले दिन राष्ट्रपति एफआरआई में आईएफएस के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी.

एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) मीनू सिंह ने बताया कि दीक्षांत समारोह का यह चौथा आयोजन है. इससे पूर्व 3 नवम्बर -2018, 14 मार्च -2020 और 13 जुलाई- 2023 को एम्स में तीन बार दीक्षांत समारोह आयोजित किए जा चुके हैं. दीक्षांत समरोह में 598 छात्र-छात्राओं को उपाधि दी जाएगी. इस दौरान 14 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक सहित कुल 16 टॉपरों को भी पदक से नवाजे जाएंगे.

  झुंझुनू में हत्या के मामले में दो को उम्र कैद

(Udaipur Kiran) /राजेश

Leave a Comment