श्री संकटमोचन संगीत समारोह को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने जताई खुशी, भेजा संदेश

 संकटमोचन संगीत समारोह और प्रधानमंत्री का बधाई संदेश
 संकटमोचन संगीत समारोह और प्रधानमंत्री का बधाई संदेश

लिखा- केसरीनंदन की कृपा से सभी देशवासियों का जीवन बल,बुद्धि और विद्या से सदा परिपूर्ण रहे, यही कामना

Varanasi , 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) . संकट मोचन मंदिर परिसर में हनुमत जयंती पर आयोजित अन्तरराष्ट्रीय स्तर के संकटमोचन संगीत समारोह को लेकर Varanasi के Member of parliament एवं Prime Minister Narendra Modi ने खुशी जताई है. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश पत्र में लिखा कि प्रभु राम के अनन्य भक्त भगवान हनुमान हमारी आस्था के प्रतीक है. उनके जीवन और शिक्षाओं से यह संदेश मिलता है कि लक्ष्य कितने भी बड़े हो, आत्मबल, संयम और सत्य के मार्ग पर चलते हुए हम जीवन में अनेक सफलताएं हासिल कर सकते हैं. केसरीनंदन की कृपा से सभी देश वासियों का जीवन बल, बुद्धि और विद्या से सदा परिपूर्ण रहे,यहीं कामना है.

  उप्र में हीट वेब की बढ़ी संभावना, कानपुर 42 डिग्री पहुंचा तापमान

प्रधानमंत्री ने आगे लिखा कि यह जानना सुखद है कि अध्यात्म एवं ज्ञान की पावन भूमि Varanasi में संकट मोचन संगीत समारोह का यह 101वां वर्ष है. अपनी एक सदी की गौरवपूर्ण यात्रा में इस समारोह ने समाज को एकता के सूत्र में पिरोते हुए हमारी महान परम्परा को निरंतर सुदृढ़ किया है. इस आयोजन से जुड़े सभी लोगों के प्रयास सराहनीय है. मुझे विश्वास है कि हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से जन-जन को जोड़ने में यह आयोजन अह्म सिद्ध होगा. संगीत समारोह में देश-विदेश से भाग ले रहे सभी कलाकारों, श्रद्धालुओं और आयोजकों को बधाई और शुभकामनाएं.

  रायबरेली में आतंक फैलाने वाले बनना चाहते हैं आपके सांसद: प्रियंका गांधी

उल्लेखनीय है कि संकट मोचन संगीत समारोह में गायन, वादन और नृत्य की त्रिधारा बह रही है. संकटमोचन के चरणों में कलाकार अपनी स्वरांजलि अर्पित करने के लिए लालायित है. छह दिवसीय संगीत समारोह में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु दरबार में पहुंचते हैं और पूरी रात बैठकर संगीत के दिग्गज कलाकारों की प्रस्तुति देखते हैं.

  वाराणसी में रामनगर टेंगरा मोड़ के समीप सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत

(Udaipur Kiran) /श्रीधर/प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *