प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को मप्र के चुनावी दौरे पर, दमोह में सभा को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री मोदी Friday को मप्र के चुनावी दौरे पर, दमोह में सभा को करेंगे संबोधित

Bhopal , 18 अप्रैल (Udaipur Kiran) . Lok Sabha चुनाव के मद्देनजर भाजपा के स्टार प्रचारक, Prime Minister Narendra Modi Friday, 19 अप्रैल को मध्य प्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर दमोह आ रहे हैं. वे यहां एक घंटे रुकेंगे और आमसभा को संबोधित करेंगे. दमोह से सटे इमलाई गांव में आयोजन स्थल तैयार किया गया है, जहां पर प्रधानमंत्री की जनसभा होगी.

भाजपा के प्रदेश Media प्रभारी आशीष अग्रवाल ने Thursday को बताया कि प्रधानमंत्री विशेष विमान से दोपहर 1.15 बजे खजुराहो विमानतल पहुंचेंगे और दोपहर 1:45 बजे हेलिकॉप्टर से दमोह आएंगे. वे यहां इमलाई ग्राम ग्राउंड में दोपहर दो बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. सभा को संबोधित करने के बाद दोपहर 2:45 बजे यहां से Jabalpurके लिए रवाना होंगे. यहां से विशेष विमान द्वारा Prime Minister Narendra Modi दिल्ली रवाना होंगे. Jabalpurके Police अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के मुताबिक Jabalpurके डुमना एयरपोर्ट पर 19 अप्रैल को तीन घंटे का नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है.

  निलंबित आईएएस अधिकारी छवि रंजन की जमानत पर सुनवाई तीन मई को

मप्र में Lok Sabha चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की यह चौथी सभा होगी. इससे पहले वे Jabalpurमें रोड शो और बालाघाट व पिपरिया में जनसभा कर चुके हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री 24 अप्रैल को सागर, बैतूल में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे और Bhopal में उनका रोड शो होगा. वहीं, प्रधानमंत्री की 25 अप्रैल को मुरैना में भी चुनावी सभा है.

  केंद्रीय गृह मंत्री के फेक वीडियो मामले में भाजपा ने झारखंड के अरगोड़ा थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी

दूसरे चरण की दमोह संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी राहुल लोधी चुनाव लड़ रहे हैं. उनके विरुद्ध कांग्रेस की ओर से तरवर सिंह लोधी चुनावी मैदान में है. राहुल लोधी 2020 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे. इसके बाद हुए उपचुनाव में वे Assembly Elections हार गए थे. विधानसभा में हार के बाद भाजपा ने राहुल लोधी को दमोह से Lok Sabha का उम्मीदवार बनाया है. भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी ने बताया कि दमोह में मोदी की सभा में करीब 75 हजार लोगों के आने की संभावना है. उसी हिसाब से पंडाल में तैयारी की गई है.

  डीपफेक वीडियो पर रोक लगाने के लिए निर्वाचन आयोग को निर्देश देने से हाई कोर्ट का इनकार

(Udaipur Kiran) /प्रभात

Leave a Comment