प्रधानमंत्री मोदी का भोपाल में रोड शो शुरू, खुली जीप में सवार होकर जनता का कर रहे अभिवादन

प्रधानमंत्री मोदी का Bhopal  में रोड शो शुरू, खुली जीप में सवार होकर जनता का कर रहे अभिवादन
प्रधानमंत्री मोदी का Bhopal  में रोड शो शुरू, खुली जीप में सवार होकर जनता का कर रहे अभिवादन
प्रधानमंत्री मोदी Bhopal  पहुंचे, भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में करेंगे रोड शो

– करीब सवा किलोमीटर लम्बा होगा प्रधानमंत्री का रोड शो

Bhopal , 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) . Prime Minister Narendra Modi Wednesday को मध्य प्रदेश के प्रवास पर हैं. वे सागर और हरदा में भाजपा के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करने के बाद देर शाम को राजधानी Bhopal पहुंचे और यहां पार्टी Lok Sabha प्रत्याशी आलोक शर्मा के समर्थन वे करीब 1.2 किलोमीटर लम्बा रोड शो कर रहे हैं. Bhopal उनके रोड शो की शुरुआत मालवीय नगर तिराहे से हुई. वे खुली जीप में सवार होकर वे जनता का अभिवादन कर रहे हैं. उनके साथ Chief Minister मोहन यादव भी मौजूद हैं.

  (अपडेट) मसूरी में झड़ीपानी के पास कार हादसा, पांच की मौत, एक घायल

प्रधानमंत्री मोदी Wednesday देर शाम करीब सात बजे भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से Bhopal पहुंचे. यहां विमानतल पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष हरिओम असेरी, जिला उपाध्यक्ष कुलदीप खरे, भारतीय जनता युवा मोर्चा भक्ति शर्मा, प्रदेश सचिव महिला मोर्चा श्वेता त्यागी, कार्यालय सचिव भावना सिंह, वरिष्ठ नेता अमित चौधरी, सरिता देशपांडेय सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया गया.

  आयुर्वेद विभाग के अफसरों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट की रोक

इसके बाद प्रधानमंत्री मालवीय नगर तिराहे पहुंचे और यहां से रोड शो की शुरुआत की. प्रधानमंत्री खुली जीप में सवार हैं और लोगों का अभिवादन कर रहे हैं. रोड शो के दौरान भारी भीड़ देखने को मिल रही है. सड़क के दोनों तरफ बड़ी संख्या में मौजूद लोग उन पर पुष्प वर्षा कर रहे हैं. जीप पर Chief Minister मोहन यादव, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पार्टी उम्मीदवार आलोक शर्मा प्रधानमंत्री के साथ मौजूद हैं. उनका काफिला लगातार आगे बढ़ रहा है. जगह-जगह उनका मंचों से स्वागत किया जा रहा है. प्रधानमंत्री का रोड शो करीब 1.2 किलोमीटर लंबा है, जो नानके Petrol पंप पर समाप्त होगा. Lok Sabha चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी का यह दूसरा रोड शो है. इससे पहले वे सात अप्रैल को Jabalpurमें रोड शो कर चुके हैं.

  पुंछ में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के वाहन पर गोलीबारी की

(Udaipur Kiran) /आकाश

Leave a Comment