लोस चुनाव: वाराणसी में नामांकन के पहले प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो होगा, भाजपा ने शुरू की तैयारी

 Varanasi  में नामांकन के पहले प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो को लेकर बैठक

-रोड शो के लिए विभिन्न संगठन भी कर रहे जनसम्पर्क, कार्यकर्ताओं में उत्साह

Varanasi ,07 मई (Udaipur Kiran) . Lok Sabha चुनाव के सातवें और अन्तिम चरण में Prime Minister Narendra Modi 14 मई को Varanasi संसदीय सीट से नामांकन करेंगे. इसके पहले 13 मई को उनका मेगा रोड शो होगा. प्रधानमंत्री के रोड शो के लिए भाजपा काशी क्षेत्र ने तैयारी शुरू कर दी है.

रोड शो को भव्य बनाने के लिए पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं की भी भागीदारी होगी. रोड शो में प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए उत्साहित, विभिन्न संगठनों, सामाजिक संस्थाओं व विभिन्न समुदायों की ओर से भाजपा कार्यालय में संपर्क किया जा रहा है. संगठन रोड शो के दौरान अपने-अपने लिए एक-एक स्थान की मांग कर रहे हैं. जहां से वे Prime Minister Narendra Modi का स्वागत कर सकें. पार्टी संगठन की ओर से भी तैयारी ने जोर पकड़ लिया है. बैठकों का दौर जारी है. रोड शो को लेकर Tuesday को पार्टी के Lok Sabha प्रबंध समिति की बैठक भी हुई.

  लोकसभा चुनाव: भगवान भास्कर भी लेंगे मतदाताओं की कठिन परीक्षा

बैठक में काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि Prime Minister Narendra Modi का रोड शो लंका स्थित मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रारंभ होगा. अस्सी,Goldरपुरा, जंगम बाड़ी, गोदौलिया, बांसफाटक होते हुए विश्वनाथ कॉरिडोर तक जाएगा. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत होगा. उनके काफिले पर फूल बरसाए जाएंगे. व्यवस्था संभालने के लिए कार्यकर्ताओं की भूमिका महत्वपूर्ण होगी.

  दिल्ली, एसीआर में असलाह की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार तस्कर गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है. Wednesday 08 मई को Varanasi संसदीय क्षेत्र की सभी विधानसभा क्षेत्रों की बैठकें आयोजित की गयी है. इसके बाद एक दिन में सभी 21 मंडलों में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जाएगी. इस रोड शो में लाखों कार्यकर्ताओं की भागीदारी के लक्ष्य के साथ संगठन तैयारी में जुटा हुआ है. काशीवासी भी लाखों की संख्या में पीएम मोदी के स्वागत की योजना बनाने में जुटे हुए हैं.

  लोस चुनाव : अबकी बार लखनऊ में जीत को और बड़ा करना चाहेंगे राजनाथ

बैठक में Lok Sabha समन्वयक एवं एमएलसी अश्वनी त्यागी,मंत्री रवींद्र जायसवाल व डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’,Lok Sabha प्रभारी सतीश द्विवेदी,Lok Sabha संयोजक व पूर्व विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह औढ़े, महापौर अशोक तिवारी,विधायक डॉ.नीलकंठ तिवारी व सौरभ श्रीवास्तव, जिला व महानगर प्रभारी एवं एमएलसी अरुण पाठक, महापौर अशोक तिवारी, एमएलसी अशोक धवन जिला अध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, क्षेत्रीय Media प्रभारी नवरतन राठी, राकेश त्रिवेदी आदि शामिल रहे.

(Udaipur Kiran) /श्रीधर/राजेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *