प्रधानमंत्री मोदी का 15 को बाड़मेर दौरा, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने चुनावी सभास्थल का लिया जायजा

प्रधानमंत्री मोदी का 15 को बाड़मेर दौरा, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने चुनावी सभास्थल का लिया जायजा

बाड़मेर, 14 नवंबर . संसदीय क्षेत्र बाड़मेर के बायतु मुख्यालय पर 15 नवम्बर, Wednesday को होने वाली Prime Minister Narendra Modi की चुनावी जनसभा को लेकर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने Tuesday को सभा स्थल एवं हेलीपेड का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश प्रदान किए. चौधरी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस सरकार के कुशासन, भ्रष्टाचार एवं जंगलराज के खिलाफ Rajasthan की जनता में जबरदस्त आक्रोश है. प्रदेश की जनता 25 नवंबर को मतदान का इंतजार कर रही है और वोट की चोट के माध्यम से निश्चित रूप से गहलोत सरकार के कुशासन को उखाड़ फेंकने का काम करेगी.

  कोई भी रोगी दवाओं की उपलब्धता को लेकर परेशान नहीं हो: एमडी आरएमएससीएल

Prime Minister Narendra Modi की जनसभा की तैयारी के बारे में बात करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि निश्चित रूप से संसदीय क्षेत्र बाड़मेर-Jaisalmer सहित आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और आमजन Prime Minister Narendra Modi की जनसभा को लेकर उत्सुक और उत्साहित है. सिद्ध खेमा बाबा की तपोभूमि बायतु Prime Minister Narendra Modi के पधारने को लेकर यहां की जनता में भारी उत्साह है. निश्चित रूप से प्रधानमंत्री मोदी के आगमन और संबोधन से क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशियों को लाभ होगा और क्षेत्र की जनता प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन से प्रभावित होकर भारी मतों से भाजपा प्रत्याशियों को जिताने का काम करेगी. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और आमजन से अधिकाधिक संख्या में प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी जनसभा में आने का आह्वान किया.

  शिक्षा मंत्री के निर्देश पर नई पहल : हिंदी और अंग्रेजी के अलग प्रश्न पत्र मिलेंगे प्री डीएलएड में

/राजीव/ईश्वर