कांग्रेस में एक परिवार की पांच पीढ़ियों से बनते रहे प्रधानमंत्री, दूर नहीं कर पाए गरीबीः डॉ. मोहन यादव

कांग्रेस में एक परिवार की पांच पीढ़ियों से बनते रहे प्रधानमंत्री, दूर नहीं कर पाए गरीबीः डॉ. मोहन यादव
कांग्रेस में एक परिवार की पांच पीढ़ियों से बनते रहे प्रधानमंत्री, दूर नहीं कर पाए गरीबीः डॉ. मोहन यादव

आदिवासियों को समझा वोट बैंक, अब गरीबी का झांसा देकर हड़पना चाहते हैं सत्ताः मुख्यमंत्री

Bhopal , 7 मई (Udaipur Kiran) . Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने धार, रतलाम के सरवन व बांगरोद और उज्जैन के बड़नगर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस में एक परिवार की पांच पीढ़ियों से प्रधानमंत्री बनते रहे. परदादा, दादी, पिताजी सब प्रधानमंत्री बने, लेकिन देश से गरीबी नहीं दूर कर पाए. अब राहुल गांधी देशवासियों से कह रहे हैं कि हमारी सरकार बनाओ तो गरीबी दूर कर देंगे. ये अब गरीबी का झांसा देकर सत्ता हड़पना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से झूठ बोलकर देशवासियों के साथ विश्वासघात किया. कांग्रेस ने जातिगत आधार पर आरक्षण देकर केवल वोट Bank की राजनीति की. इन्होंने एससी, एसटी, ओबीसी के आरक्षण में से कटौती करके अल्पसंख्यकों को आरक्षण देकर देश में जातिगत आरक्षण को बढ़ावा दिया. कांग्रेस हमेशा से आदिवासियों, गरीबों के साथ विश्वासघात करती रही, उनके वोट Bank से सरकार बनाती रही, लेकिन कभी भी किसी आदिवासी बहन, बेटियों को आगे नहीं बढ़ाया, उन्हें विधायक, Member of parliament का टिकट नहीं दिया. भाजपा ने हमेशा से सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास के आधार पर राजनीति की है. कांग्रेस ने किसी भी आदिवासी महिला को राष्ट्रपति नहीं बनाया, लेकिन यह काम भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी ने किया है. एक आदिवासी महिला को देश का सर्वोच्च पद देकर समूचे आदिवासी समाज का मान बढ़ाया है.

  विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की सतत निगरानी करें: एससीए कंसोटिया

Chief Minister ने कहा कि यह चुनाव दो ऐसे नेताओं के बीच में हैं, जिनमें से एक हैं प्रधानमंत्री मोदी जिन्होंने गरीबी देखी, कष्ट देखे, जिनका जीवन Railwayस्टेशन पर चाय बेचकर शुरू हुआ, लेकिन उन्होंने अपना पूरा जीवन जनता की सेवा के लिए समर्पित कर दिया. एक नेता ऐसे हैं, जो बड़े बाप के बेटे हैं और Silver का चम्मच लेकर आए हैं. वे भी जी भरकर प्रधानमंत्री मोदी को गाली दे रहे हैं. अब कह रहे हैं लोकतंत्र खतरे में है. उन्हें यह नहीं मालूम है कि सच्चे अर्थों में लोकतंत्र की रक्षा प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं. कांग्रेस ने तो लोकतंत्र का सत्यानाश किया है. इनके शासनकाल में कई बार संविधान बदला गया.

उन्होंने कहा कि आज इस घमंडिया गठबंधन के जितने भी भ्रष्टाचारी हैं उनमें से आधे तो जेल में हैं और आधे जमानत पर बाहर हैं. जो जमानत पर हैं वे भी मोदी को गाली दे रहे हैं. Chief Minister हो, मंत्री हो, संत्री हो, सबके लिए कानून समान है और जो भी भ्रष्टाचार करेगा वह अंदर जाएगा. जैसे सूरज खुद जलकर हमें उजाला देता है, इसी तरह प्रधानमंत्री मोदी भी देश और देशवासियों के लिए जीते हैं. उनके लिए संघर्ष करते हैं.

  छतरपुर: अंतत: 20 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी जाफिर सागर से गिरफ्तार

प्रधानमंत्री ने दिया हर वर्ग और हर क्षेत्र को सम्मान

डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास की अवधारण के आधार पर हर वर्ग, हर क्षेत्र के लोगों का विकास किया है और उनको सम्मान दिया. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के माध्यम से महिलाओं को घर-घर गैस कनेक्शन दिए. 4 करोड़ गरीबों को आवास दिए और अब 3 करोड़ आवास और मंजूर किए गए हैं. कांग्रेस ने न युवाओं को रोजगार दिया, न ही महिलाओं का ध्यान रखा. भाजपा ने Chief Minister कन्यादान, लाडली लक्ष्मी, लाडली बहना जैसी योजनाएं लेकर आई है. भाजपा ने नगर पालिका, पंचायत, नगर निगम में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया है. कांग्रेस को रोज झूठ का मंजन बेचना है, जिसकी कला इन्हें आती है. जनता को इससे बचकर रहना होगा. उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि एक-एक वोट भाजपा के पक्ष में देना है. जब तक प्रत्येक वोट नहीं पड़ जाते, तब तक चैन से नहीं बैठेंगे.

  सलकनपुर देवीधाम के सीढ़ियों के पास लगी भीषण आग, आठ दुकानें जलीं

बड़नगर में उमड़ा अपार जनसमूह

Chief Minister डॉ. यादव ने उज्जैन Lok Sabha क्षेत्र के बड़नगर में रोड शो किया. इस दौरान अपार जनसमूह उमड़ा. रोड शो के दौरान Chief Minister ने उपस्थित जनसमूह का अभिवादन स्वीकार करते हुए उन पर फूल भी बरसाए. रोड शो में हर तरफ मोदी… मोदी…, अबकी बार-400 पार के नारे लगते रहे. रास्तेभर ढोल-ढमाकों के साथ रोड शो का स्वागत हुआ. मंच बनाकर लोगों ने Chief Minister का स्वागत किया और उन पर फूलों की बारिश की. Chief Minister भी हाथों में भाजपा का निशान कमल का फूल लेकर घरों में, सड़कों पर खड़े नागरिकों का अभिवादन स्वीकारते हुए चलते रहे. आगे ढोलबाजे बज रहे थे तो वहीं कार्यकर्ता हाथों में भारत का झंडा लिए हुए चल रहे थे. हर तरफ पूरा माहौल भाजपामय नजर आया. इस दौरान Chief Minister ने लोगों से अपील की कि वे भाजपा को अपना बहुमूल्य वोट देकर ऐतिहासिक बहुमत से भाजपा को जिताएं.

(Udaipur Kiran)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *