लोकसभा चुनाव : भाजपा उम्मीदवारों के नामांकन के लिए मुख्यमंत्री और मनोहर लाल के कार्यक्रम तय

30 अप्रैल से 6 मई तक उम्मीदवारों के नामांकन के साथ जनसभाएं भी करेंगे सीएम और पूर्व सीएम

चंडीगढ़, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) . Lok Sabha चुनाव में प्रचार के साथ-साथ नामांकन में भी भाजपा दूसरी पार्टियों से आगे निकल गई है. कांग्रेस Gurugramमें उम्मीदवार की घोषणा करने में उहापोह की स्थिति में है, वहीं भाजपा ने उम्मीदवारों के नामांकन कराने शुरू कर दिया है. भाजपा ने Chief Minister नायब सैनी और पूर्व Chief Minister मनोहर लाल के भी नामांकन कार्यक्रम तय कर दिए हैं.

भाजपा प्रदेश Media सह-प्रभारी शमशेर सिंह खरक ने बताया कि Haryana में 25 मई को Lok Sabha चुनाव होना है. भाजपा ने दस की दस सीटों पर मजबूत उम्मीदवार उतारे हैं. उन्होंने बताया कि Chief Minister नायब सिंह सैनी व पूर्व सीएम मनोहर लाल 30 अप्रैल से लेकर 6 मई तक प्रदेश में भाजपा उम्मीदवारों का नामाकंन पत्र दाखिल करवाने के साथ-साथ जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे.

  फरीदाबाद: राष्ट्रहित में करें अपने वोट के अधिकार का प्रयोग: गंगाशंकर

खरक ने बताया कि Chief Minister नायब सिंह सैनी 1 मई को सुबह दस बजे अम्बाला में भाजपा उम्मीदवार बंतो कटारिया का नामाकंन पत्र दाखिल करवाएंगे और बाद में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसी दिन Chief Minister पुंडरी में दोपहर दो बजे आयोजित जनसभा में भी शिरक्त करेंगे. 2 मई को Chief Minister सैनी कुरूक्षेत्र में सुबह दस बजे भाजपा उम्मीदवार नवीन जिंदल का नामांकन भरवाएंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसी प्रकार 3 मई को सुबह दस बजे सीएम नायब सिंह सैनी Rohtak में डॉ. अरविंद शर्मा का नामाकंन पत्र दाखिल करवा कर जनसभा में शिरकत करेंगे.

खरक ने बताया कि Chief Minister नायब सैनी 4 मई को सुबह 10 बजे सिरसा में भाजपा प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर का नामाकंन पत्र दाखिल करवाने के बाद में एकजनसभा को भी संबोधित करेंगे और उसी दिन शाम को चार बजे खरखौदा में भी जनसभा को संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि 5 मई को Chief Minister सैनी सुबह दस बजे बेरी, दोपहर 3 बजे नूंह, शाम 5 बजे faridabad में भी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा Chief Minister नयाब सिंह सैनी 6 मई को करनाल में भाजपा प्रत्याशी मनोहर लाल के नामाकंन पत्र दाखिल करवाएंगे और उसी दिन शाम 3 बजे लाड़वा में आयोजित जनसभा में भी शिरकत करेंगे. पूर्व Chief Minister मनोहर लाल इसी दिन भाजपा उम्मीदवारों के नामांकन पत्र दाखिल करवाएंगे.

  फतेहाबाद: जिला की तीनों विधानसभा में दर्ज हैं कुल 5656 दिव्यांग मतदाता

शमशेर सिंह खरक ने बताया कि पूर्व Chief Minister मनोहर लाल 30 अप्रैल को चरखी दादरी में सुबह दस बजे, तोशाम में दोपहर 2 बजे व असंध में साढ़े तीन बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. 1 मई को मनोहर लाल Hisar में सुबह 10 बजे भाजपा उम्मीदवार चौधरी रणजीत सिंह चौटाला का नामांकन पत्र दाखिल करवाएंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसी दिन मनोहर लाल सफीदों व दोपहर 4 बजे पटौदी में जनसभा को संबोधित करेंगे.

  गुरुग्राम: अंडरपास नहीं बनने पर ग्रामीणों ने किया दिल्ली-जयपुर हाइवे जाम

खरक ने बताया कि 3 मई को पूर्व सीएम मनोहर लाल सुबह दस बजे सोनीपत में भाजपा प्रत्याशी मोहन लाल बडौली का नामांकन पत्र दाखिल करवा कर जनसभा को भी संबोधित करेंगे. 4 मई को पूर्व सीएम मनोहर लाल सुबह 10 बजे हथीन व दोपहर 4 बजे बल्लभगढ़ में आयोजित जनसभा में मुख्य अतिथि होंगे. इसी तरह 5 मई को पूर्व Chief Minister मनोहर लाल शाम पांच बजे Panipat सिटी में जनसभा को संबोधित करेंगे. खरक ने बताया कि 6 मई को सुबह 10 बजे पूर्व Chief Minister मनोहर लाल करनाल सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इस दौरान Chief Minister नायब सिंह सैनी व प्रदेश चुनाव प्रभारी डॉ सतीश पुनिया भी उनके साथ मौजूद रहेंगे. साथ ही इसी दिन दोपहर ढाई बजे गन्नौर व शाम चार बजे लौहारू में पूर्व सीएम मनोहर लाल एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

(Udaipur Kiran)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *