शंभू बार्डर पर फायरिंग के विरोध में पंजाब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हरियाणा भाजपा कार्यालय घेरा

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर िसंह राजा वड़िंग को गिरफ्तार करती चंडीगढ़ Police 

चंडीगढ़, 16 फरवरी . Haryana व Punjab की सीमा पर किसान आंदोलन के दौरान Police की फायरिंग से घायल हुए Punjab के किसानों का समर्थन करते हुए Punjab कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने Friday को Chandigarh में Haryana भाजपा कार्यालय का घेराव किया. Punjab कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व नेताओं ने इसके लिए Haryana Police व Haryana सरकार को जिम्मेदार ठहराया.

Punjab कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडि़ंग की अगुआई में आज कांग्रेस नेताओं ने Haryana बीजेपी कार्यालय के बाहर रोष प्रदर्शन किया है. इसमें कांग्रेस के कई नेता शामिल हुए. Chandigarh Police ने उन्हें हिरासत में लिया. Police का तर्क था कि इलाके में धारा -144 लगी हुई है. ऐसे में प्रदर्शन नहीं किया जा सकता है. इससे पहले Punjab कांग्रेस के सारे नेता सेक्टर-15 स्थित पार्टी कार्यालय में जुटे थे. पहले उनकी Punjab के गवर्नर बीएल पुरोहित से मुलाकात की योजना थी.

एन मौके पर उनकी तरफ से अपने प्रोग्राम में बदलाव किया गया. इसके बाद सारे नेता सेक्टर-3 स्थित Haryana भाजपा कार्यालय के बाहर पहुंच गए और प्रदर्शन किया. Chandigarh Police मौके पर पहुंच गई. Police व कांग्रेस कार्यकर्ताओं में कुछ धक्का-मुक्की हुई. इसके बाद Police ने Punjab कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडि़ंग समेत कई नेताओं व सैकड़ों कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.