सनातन धर्म के सम्मान के लिए भाजपा को चुनें और संजय सेठ को जिताएं: पुष्कर सिंह धामी

संजय सेठ के नामांकन से पहले आयोजित चुनावी सभा में पुष्कर सिंह धामी हसित अन्य
मंच से संबोधित करते हुए पुष्कर सिंह धामी

भाजपा उम्मीदवार संजय सेठ ने Ranchi Lok Sabha सीट से भरा पर्चा

रांची, 2 मई (Udaipur Kiran) . Ranchi Lok Sabha सीट से भाजपा के उम्मीदवार व Member of parliament संजय सेठ ने Thursday को अपना नामांकनपत्र दाखिल कर दिया. Ranchi में सेठ के समर्थकों पर फूलों की वर्षा की गई. नामांकन से पहले भाजपा नेताओं ने एक जनसभा को भी संबोधित किया.

Thursday को नामांकन से पहले मोरहाबादी मैदान में हजारों समर्थक जुटे. यहां से रैली के रूप में भीड़ समाहरणालय पहुंची. रैली के दौरान जेसीबी से उनके समर्थकों पर फूलों की बारिश की गई. संजय सेठ के समर्थन में उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी, आजसू प्रमुख सुदेश कुमार महतो और नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी सहित शामिल हुए. नामांकन से पहले Ranchi के मोरहाबादी में संजय सेठ के पक्ष में एक चुनावी सभा आयोजित की गई. इस मौके पर उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विकसित भारत के लिए, मजबूत नेतृत्व के लिए, भ्रष्टाचार के अंत के लिए और सनातन धर्म के सम्मान के लिए भाजपा को चुनें और 25 मई को भाई संजय सेठ को प्रचंड मतों से विजयी बनाएं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का गैंग तुष्टिकरण का जहर घोल रही है. यह आपका अधिकार छीनकर एक विशेष समुदाय को देना चाहती है. हमें भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और परिवारवाद की सोच को सत्ता में आने से रोकना है.

  संवीक्षा के बाद पलामू लोस क्षेत्र का मतदान प्रतिशत 59.99 से बढ़कर 61.27 हुआ

धामी ने कहा कि केन्द्र में 10 साल के कार्यकाल में Prime Minister Narendra Modi ने देश का गौरव पूरे विश्व में बढ़ाया है. मोदी की कई योजनाएं गारंटी के रूप में जनता तक पहुंच रही हैं. Ayodhya में भव्य Ram Temple बनने का सौभाग्य भी Narendra Modi के शासनकाल में हुआ. उन्होंने कहा कि एक तरफ भाजपा विकास के लक्ष्य पर काम कर रही है, दूसरी तरफ घोटालेबाज और भ्रष्टाचारियों की फौज है.

कांग्रेस तुष्टिकरण करने वाले दलों की जनक : अमर बाउरी

  चार महीने से पीडीएस का राशन नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने की महापंचायत, डीसी आवास घेरने का निर्णय

नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि अगर भाजपा नहीं होती, अटल बिहारी वाजपेई नहीं होते तो आज झारखंड राज्य का निर्माण नहीं हुआ होता. उन्होंने कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण करने वाले दलों की जनक है. जब Prime Minister Narendra Modi यूसीसी लागू करने की बात करते हैं तो विरोधियों में हड़कंप मच जाता है. हेमंत सरकार पर हमला करते हुए बाउरी ने कहा कि राज्य की जनता ने उन्हें पांच साल का मौका दिया था, लेकिन भ्रष्टाचार के कारण चार साल में ही उन्हें जेल की हवा खानी पड़ी. उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि भाजपा की सरकार चुनें और इंडी गठबंधन की सरकार को उखाड़ फेंके.

इंडी गठबंधन का बाराती पूरी तरह तैयार है, लेकिन दूल्हा ही नहीं मिल रहा : सुदेश महतो

जनसभा में आजसू के सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि Ranchi Lok Sabha सीट पर पिछले Lok Sabha चुनाव से बेहतर परिणाम आएगा. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि इंडी गठबंधन में बाराती पूरी तरह तैयार हैं, लेकिन दूल्हा ही नहीं मिल रहा. यह तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले लोग हैं. सुदेश ने कहा कि यह परिपाटी चली आ रही है कि गांधी परिवार में जन्म लेने वाला प्रधानमंत्री ही बनेगा. झारखंड प्रदेश में भी ऐसा ही चल रहा है.

  झारखंड में गठबंधन सरकार ने आदिवासियों को सिर्फ छला है : रामविचार नेताम

मोदी की गारंटी ही काम की गारंटी: संजय सेठ

संजय सेठ ने कहा कि देश की तकदीर और तस्वीर Prime Minister Narendra Modi ने बदली है. मोदी की गारंटी ही काम की गारंटी है. झारखंड की जनता ने भी गारंटी दे दी है कि वह सभी 14 सीटें एनडीए को देगी. सेठ ने कहा कि Narendra Modi ने देश में इतना विकास कर दिया है, जिससे इंडी गठबंधन के लोग डर गए हैं. उनको ईडी, सीबीआई, चुनाव आयोग पर विश्वास ही नहीं है.

(Udaipur Kiran) /वंदना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *