पूसीरे कुछ और स्पेशल ट्रेनों का करेगी परिचालन

NFR to run some more special trains

Guwahati (असम), 01 मई (Udaipur Kiran) . Passengers की आकस्मिक भीड़ को कम करने के लिए पूर्वोत्तर सीमा Railway(पूसीरे) कुछ और स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करेगी. पूसीरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने आज बताया है कि इन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से Passengers को गर्मी की छुट्टी, परीक्षाओं, चिकित्सा आदि जैसे विभिन्न उद्देश्यों के लिए अपने गंतव्य की ओर यात्रा करने में मदद मिलेगी. साथ ही इन रूटों की अन्य ट्रेनों के प्रतीक्षासूची वाले यात्री इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

  धिंग में लगी भीषण आग में अनेक घर जलकर राख

तदनुसार, ट्रेन संख्या 05621 (Agartala – Guwahati ) वन-वे स्पेशल 02 मई को Agartala से 07:30 बजे रवाना होगी और उसी दिन Guwahati 22:50 बजे पहुंचेगी. एक और वन-वे स्पेशल ट्रेन संख्या 05623 (Guwahati – सियालदह) 02 मई को Guwahati से 23:55 बजे रवाना होगी और अगले दिन सियालदह 18:00 बजे पहुंचेगी. वन-वे स्पेशल ट्रेन संख्या 05661 (Guwahati – Agartala) 06 मई को Guwahati से 18:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन Agartala 11:30 बजे पहुंचेगी.

  जाली हस्ताक्षर करने के आरोप में बाजली में अधिवक्ता गिरफ्तार

ट्रेन संख्या 05932 (डिब्रूगढ़ – Kolkata ) स्पेशल 04 मई से 29 जून तक प्रत्येक Saturday को डिब्रूगढ़ से 17:20 बजे रवाना होगी और अगले दिन Kolkata 23:00 बजे पहुंचेगी. वापसी में, ट्रेन संख्या 05931 (Kolkata – डिब्रूगढ़) स्पेशल 05 मई से 30 जून तक प्रत्येक Sunday को Kolkata से 23:50 बजे रवाना होगी और Tuesday को डिब्रूगढ़ 03:30 बजे पहुंचेगी. यह ट्रेन वाया धेमाजी, उत्तर लखिमपुर, बिश्वनाथ चाराली, रंगापाड़ा नार्थ, रंगिया, कोकराझार, न्यू जलपाईगुड़ी, बारसोई, आजिमगंज, बैण्डेल आदि होकर चलेगी. Passengers की सुविधा के लिए ट्रेन में 2-टियर, 3-टियर, स्लीपर और जनरल सीटिंग कोच होंगे. ब्रह्मपुत्र के उत्तरी तट और अरुणाचल प्रदेश के आस-पास क्षेत्रों के लोगों को भी लाभ मिलेगा.

  पूर्व शिक्षा मंत्री थानेश्वर बोड़ो का निधन

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *