रायगढ़ : कांग्रेस का स्थानीय घोषणा पत्र हुआ जारी

रायगढ़, 1 मई (Udaipur Kiran) . कांग्रेस उम्मीदवार मेनका देवी सिंह ने Wednesday को पूर्व Chief Minister भूपेश बघेल व पूर्व मंत्री उमेश पटेल की उपस्थिति में शहर के एक आलीशान Hotel में अपना घोषणा पत्र जारी किया. घोषणा पत्र में रेल सुविधाओं की बात की गयी है जिसमें रायगढ़ में यात्री ट्रेनों के ठहराव या अन्य रेल सुविधाओं के बारे में कोई जिक्र नहीं है. जिक्र है तो एनटीपीसी रेल लाइन का, एनटीपीसी की रेल लाइन केवल औद्योगिक उपयोग के लिए बनाई गयी है शायद इसकी जानकारी कांग्रेस उम्मीदवार को नहीं है.

  रायपुर : छत्तीसगढ़ के अब तक के सबसे निष्क्रिय महापौर एजाज ढेबर : भाजपा

एनटीपीसी रेल लाइन औद्योगिक प्रयोजन के लिए ही है. पत्रकारों के इस सवाल पर वे बगले झाकने लगीं. वहीं औद्योगिक विकास की तो बात कांग्रेस उम्मीदवार कर रही है, लेकिन जिले में औद्योगिक अराजकता, बढ़ते प्रदूषण, आदिवासियों की जमीन के सबध में उनके पास कोई माकूल जवाब नहीं था. सारंगढ़ में होने वाले मेले का विरोध करने वाले अब धार्मिक स्थलों में इको पर्यटन को बढ़ावा देने की बात अपने घोषणा पत्र में कही है जो कोरी घोषणा नज़र आ रही है. कुल मिलाकर कांग्रेस का स्थानीय घोषणा पत्र में आम जनता को प्रभावित करने वाली कोई बात नहीं दिखी.

  स्कार्पियों ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन की मौत

(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *