तीन जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें चलाएगी रेलवे

Mumbai , 26 अप्रैल, (Udaipur Kiran) . पश्चिम Railwayद्वारा Passengers की सुविधा तथा उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से विशेष किराए पर तीन जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है. पश्चिम Railwayके जनसंपर्क विभाग से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इन स्पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है.

ट्रेन संख्या 09043/09044 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल ट्रेन [02 फेरे]: ट्रेन संख्या 09043 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल Friday, 26 अप्रैल, 2024 को बांद्रा टर्मिनस से 23.00 बजे प्रस्थान कर Sunday, 28 अप्रैल, 2024 को 23.30 बजे बरौनी पहुंचेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09044 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल Monday , 29 अप्रैल, 2024 को 10.20 बजे बरौनी से प्रस्थान करेगी और Wednesday , 01 मई, 2024 को 07.05 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, बोईसर, वापी, वलसाड, उधना (आगमन 02.20 बजे/प्रस्थान 02.25 बजे), Surat (आगमन 02.40 बजे/प्रस्थान 02.45 बजे), सायन, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, नागदा, kota, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, Agra फोर्ट, टूंडला, इटावा , Kanpur सेंट्रल, ऐशबाग, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर और samastipur स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे.

  विशेष किराये पर दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाएगी पश्चिम रेलवे

ट्रेन संख्या 09015/09016 उधना-भागलपुर-पालधी स्पेशल ट्रेन [02 फेरे]: ट्रेन संख्या 09015 उधना-भागलपुर स्पेशल Friday, 26 अप्रैल, 2024 को 23.15 बजे उधना से प्रस्थान कर Sunday, 28 अप्रैल, 2024 को 16.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09016 भागलपुर-पालधी स्पेशल Sunday, 28 अप्रैल, 2024 को 20.00 बजे भागलपुर से प्रस्थान करेगी और Tuesday , 30 अप्रैल, 2024 को 11.50 बजे पालधी पहुंचेंगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में भुसावल, खंडवा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, Kanpur सेंट्रल, प्रयागराज, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किऊल, अभयपुर, जमालपुर और सुल्तानगंज स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन संख्या 09015 का चलथान (आगमन 23.30 बजे/प्रस्थान 23.35 बजे), बारडोली, व्यारा और नंदुरबार स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव होगा. इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे.

  इस बार दो सौ सीटें भी पार नहीं कर पाएगी मोदी सरकार : हितेंद्र ठाकुर

ट्रेन संख्या 09335/09336 इंदौर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन [02 फेरे]: ट्रेन संख्या 09335 इंदौर-हावड़ा स्पेशल Friday, 26 अप्रैल, 2024 को Indore से 22.30 बजे प्रस्थान करेगी और Sunday, 28 अप्रैल, 2024 को 7.00 बजे हावड़ा पहुंचेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09336 हावड़ा – Indore स्पेशल Sunday, 28 अप्रैल, 2024 को सुबह 10.00 बजे हावड़ा से प्रस्थान करेगी. और अगले दिन 19.30 बजे Indore पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, Kanpur सेंट्रल, प्रयागराज, बनारस, पं. दीन दयाल उपाध्याय, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, गया, कोडरमा, पारसनाथ, गोमो, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर और बर्द्धमान स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे.

  पुणे : नशे में धुत कारचालक ने दोपहिया सवार दंपति को कुचला, दोनों की मौत

ट्रेन संख्या 09043, 09015 एवं 09335 की बुकिंग सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू है. ट्रेनों के ठहराव के समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी http://www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त किया जा सकता है.

(Udaipur Kiran)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *