रायपुर : पांच से सात मई तक ड्राई डे घोषित, आदेश जारी

Raipur, 2 मई (Udaipur Kiran) . Chhattisgarh में चुनाव के मद्देनजर अगले सप्ताह दो दिन शराब दुकानें बंद रहेगी. State government की तरफ से इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है. यह आदेश सात Lok Sabha के अंदर्गत आने वाले जिलों में लागू होगा. Thursday को जारी निर्देश के अनुसार पांच से सात मई तक ड्राई डे घोषित रहेगा. प्रदेश में तीसरे चरण में सात सीटों के लिए सात मई को मतदान होना है.

  कलेक्टर ने मृतक बच्चों के परिजनों को 10-10 लाख देने की घोषणा

यह आदेश Raipur सहित दुर्ग, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, Korba , रायगढ़, सरगुजा Lok Sabha क्षेत्रों के लिए लागू रहेगा. विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि वोटिंग से 48 घंटे पहले यानी 5 मई को शाम 5 बजे से 7 मई तक शराब दुकानों को बंद रहेगी.

7 Lok Sabha सीटों में क्षेत्र के 3 किलोमीटर दायरे में आने वाले जिले में भी देशी -विदेशी मदिरा दुकानों को बंद रखा जाएगा. इस दौरान शराब का परिवहन भी बैन लगाया गया है. परिवहन करते पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी.

  नक्सलियों द्वारा बंदूक छोड़ना हर्ष का विषय : विष्णु देव साय

(Udaipur Kiran) / चंद्रनारायण शुक्ल/केशव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *