रायपुर : पीड़ित परिवार को 15-15 लाख रुपये व आजीवन 15-15 हजार महीने गुजारा भत्ता देगा रेस्टोरेंट

अशोका बिरयानी में दो कर्मचारियों की मौत पर शव रख हंगामा करते परिजन.

Raipur, 20 अप्रैल (Udaipur Kiran) . अशोका बिरयानी में दो कर्मचारियों की मौत मामले में Police ने रेस्टोरेंट के चार कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इससे पहले देर रात परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. विवाद सुलझते नहीं देख, खुद गृहमंत्री विजय शर्मा रात करीब एक बजे मौके पर पहुंचे. उन्होंने इस मामले कड़ा रुख अपनाया, जिसके बाद अशोका बिरयानी रेस्टोरेंट पीड़ित परिवार को मुआवजे देने और भरण पोषण भत्ता देने पर सहमति बनी.

  रायगढ़ : निराधार व गुमराह करने वाले हैं भूपेश के आरोप : मुकेश जैन

अशोका बिरयानी सेंटर में दो कर्मचारियों की मौत को लेकर Friday रात जमकर हंगामा हुआ. आधी रात गृहमंत्री विजय शर्मा भी पहुंचे व Hotel मालिक समेत प्रबंधन पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. Police ने अशोका बिरयानी के मालिक समेत चार लोगों पर गैर इरादतनMurder का केस दर्ज किया है. अशोका बिरयानी प्रबंधन दोनों कर्मचारियों के परिजन को 15-15 लाख रुपये मुआवजा देने और आजीवन 15-15 हजार रुपये महीने गुजारा भत्ता देने का भरोसा दिया है.

  नक्सलियों द्वारा लगाये गये प्रेशर आईईडी विस्फोट से एक मजदूर घायल

विवाद सुलझने के बाद Saturday चार बजे सुबह लाश को लेकर अंतिम संस्कार के लिए अपने पैतृक गांव रवाना हो गए. इधर, अशोका बिरयानी सेंटर प्रबंधन पर गैर इरादतनMurder का केस दर्ज किया गया है. Police ने एमडी के के तिवारी, सीईओ सनाया तिवारी, जीएम रोहित चंद समेत ब्रांच मैनेजर रोमिना मंडल पर नामजद First Information Report दर्ज की है. मृतकों में एक सुपरवाइजर था और दूसरा इलेक्ट्रीशियन के तौर पर काम कर रहा था.

  सक्ती में पोहा और रसगुल्ला खाने के बाद 100 से ज्यादा लोग हुए फ़ूड प्वाइज़निंग का शिकार, इलाज जारी

मृतक नील कुमार पटेल (30 वर्ष) जांजगीर चांपा का रहने वाला था. नील के भाई दिनेश पटेल ने बताया कि नील अशोका बिरयानी में इलेक्ट्रीशियन था. इसके बाद भी उसे गटर में उतारा गया. घटना के बाद Hotel प्रबंधन ने उसे भी लगातार गुमराह करते हुए मौत की अलग-अलग वजह बताई. नील का डेढ़ साल का बच्चा है.

(Udaipur Kiran) / चंद्रनारायण शुक्ल

Leave a Comment