राज विस चुनाव: पीएम मोदी का जयपुर में रोड शो 21 को

फाइल.

jaipur, 18 नवंबर . Rajasthan Assembly Elections काे लेकर भाजपा के शीर्ष स्तरीय नेताओं के दाैरे तय हाे गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी 21 नवंबर काे jaipur में राेड शाे कर सकते हैं. उनका अधिकृत कार्यक्रम अभी जारी नहीं हुआ है. यूपी के Chief Minister याेगी आदित्यनाथ का नाेखा दाैरा फाइनल हाे चुका है. वे 22 नवंबर काे वहां चुनावी सभा काे संबाेधित करेंगे. इसी प्रकार 19 नवंबर काे पूर्व Chief Minister वसुंधरा राजे खाजूवाला के दाैरे पर रहेंगी.

  प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई शुरू, फीस का ब्यौरा अब पोर्टल पर

भाजपा देहात अध्यक्ष जालम सिंह भाटी ने बताया कि प्रधानमंत्री के राेड शाे की प्रदेश से सूचना आई है, लेकिन उनका अधिकृत कार्यक्रम जारी हाेना बाकी है. यूपी के Chief Minister याेगी आदित्यनाथ 22 नवंबर काे नाेखा आएंगे. वे भाजपा प्रत्याशी बिहारी बिश्नाेई के समर्थन में चुनावी सभा काे संबाेधित करेंगे. इसी प्रकार 19 नवंबर काे पूर्व Chief Minister वसुंधरा राजे खाजूवाला में डाॅ. विश्वनाथ मेघवाल के समर्थन में चुनावी सभा करेंगी.

  किशन बाग में विजिटर्स बुक करवा रहे प्रीमियम स्लॉट

Prime Minister Narendra Modi का ये रोड शो jaipur में पहले 23 नवंबर को प्रस्तावित था, लेकिन अब इसमें बदलाव करते हुए 21 नवम्बर की तारीख तय की गई है. पीएम मोदी का रोड शो मोती डूंगरी गणेश मंदिर से लेकर jaipur के आराध्य गोविंद देव जी मंदिर तक होगा. धार्मिक स्थल से शुरू होने वाले इस रोड के जरिए भाजपा ध्रुवीकरण करने की पूरी कोशिश करेगी. रोड शो के दौरान जिन 4 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करने का रोड मैप तैयार किया गया है, वो अल्पसंख्यक बाहुल्य सीटें है. मोदी के रोड शो से शहर की सभी 8 सीटों पर असर डालने की कोशिश होगी. jaipur शहर की 8 में से 5 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है. किशनपोल, हवा महल, आदर्श नगर, सिविल लाइन, बगरू कांग्रेस के पास हैं तो वहीं मालवीय नगर, सांगानेर और विद्याधर नगर विधानसभा सीटें बीजेपी के पास हैं.

  जयपुर पुलिस कमिश्नर अट्ठारह मई को बगरू थाने में करेंगे जनसुनवाई

/रोहित