राज विस चुनाव: राष्ट्र भक्त दल चुनावी रण में उतारेगी अपने प्रत्याशी

राष्ट्र भक्त दल ने Rajasthan में बजाया चुनावी बिगुल: चुनावी रण में उतारेगी अपने प्रत्याशी

jaipur, 30 अक्टूबर . Rajasthan में अगले माह नवम्बर में होने वाले Rajasthan Assembly Electionsों में तीसरे विकल्प के रूप में राष्ट्र भक्त दल ने चुनावी बिगुल बजा दिया है और चुनावी रण में अपने भागीदारी निभाते हुए सुशासन व ईमानदार सरकार देने के वादे के साथ सभी विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने की तैयार कर ली है. पार्टी के पदाधिकारियों ने अपनी चुनाव घोषणा पत्र भी कर दिया है.

राष्ट्र भक्त दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय वैद्य ने बताया कि राष्ट्र भक्त दल Rajasthan में निशुल्क शिक्षा,पानी और प्रत्येक परिवार को एक करोड रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा सहित कई मुद्दों में लेकर Rajasthan में दौ सौ विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है. उनकी राष्ट्र भक्त दल सभी धर्मों को लेकर चलेगी और किसी भी राजनीतिक पार्टियों से गठबंधन नहीं करेगी और न ही समझौता करेंगी. उनकी राष्ट्र भक्त दल में ईमानदार और जनता के हक के लिए लडने वाले कार्यकर्ताओं को Rajasthan में मौका दिया जा रहा है. अगर Rajasthan में उनकी सरकार बनती है तो प्रत्येक परिवार को तीन सौ यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी और सौर ऊर्जा संयंत्र के लिए अनुदान दिया जाएगा. इसके अलावा हर हिन्दू के लिए राष्ट्र भक्त निःशुल्क कोर्ट केस भी लडा जाएगा. साथ ही हर गांव में डिजिटल लाईब्रेरी और खेल का मैदान बनाए जाएगा.

  सेवा भारती समिति राजस्थान द्वारा तेरहवां सामूहिक विवाह सम्मेलन

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार कुमावत ने बताया कि Rajasthan की जनता की भलाई के लिए, Rajasthan के विकास के लिए,बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए, महिलाओं को सुरक्षा देने के लिए चुनावी समर में ज़रूर उतरेगी और अपनी सरकार बनाएगी.

चुनाव प्रभारी राजकुमार गौतम ने बताया कि Rajasthan में होने वाले आगामी Assembly Electionsों को लेकर पूरी तरह तैयार है और पार्टी की ओर से चुनावी घोषणा पत्र जनता के सामने प्रस्तुत कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि Rajasthan प्रदेशवासियों को भाजपा और कांग्रेस का विकल्प चाहिए था, जो राष्ट्र भक्त दल के रूप में लोग देख रहे है. जिसके चलते राष्ट्र भक्त दल प्रदेश में पूरी ताकत के साथ पार्टी चुनाव लड़ेगी.

  गर्म हवाओं और लू के थपेड़ों ने सूनसान कर दीं बाड़मेर की सड़कें

प्रदेश Media प्रभारी गोविंद मीणा ने बताया कि राष्ट्र भक्त दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय वैद्य ने Rajasthan प्रदेश कार्यकारिणी का गठन करते हुए प्रदेश चुनाव प्रभारी राजकुमार गौतम,प्रदेश अध्यक्ष श्रवण यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल लोर-वाडिया, प्रदेश सचिव राजकुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष आलोक जैन, प्रदेश प्रभारी राजू वैष्णव, प्रदेश Media प्रभारी गोविंद मीणा, प्रदेश प्रवक्ता पं. बीनू शर्मा, प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष मिथलेश, युवा मोर्चा सचिव रोहित शर्मा, प्रदेश महिला अध्यक्ष शर्मिला यादव, महिला मोर्चा सचिव हिमानी शर्मा, प्रदेश किसान मोर्चा अध्यक्ष कन्हैया लाल और प्रदेश किसान मोर्चा सचिव राजेन्द्र शर्मा को बनाया गया है.

  मेडिकल स्टोर में आग लगने से लाखों की दवाइयां जलकर राख