राज विस चुनाव : स्वीप का गैस सिलेंडर और मिठाई के पैकेट पर मतदान का संदेश

मिठाई के पैकेट पर मतदान का संदेश

Jodhpur , 26 अक्टूबर . जिले में स्वीप अंतर्गत चल रहे जन जागरूकता अभियान में जिला रसद कार्यालय ने अनूठी पहल की है. आगामी त्योहारों को देखते हुए आमजन को मताधिकार एवं मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए शहर के मिठाई विक्रेताओं से संपर्क कर मिठाई के डिब्बों पर स्वीप संदेश देते स्टिकर लगाए जा रहे है. इसी प्रकार घर-घर तक सिलेंडर के माध्यम से स्वीप स्टिकर लगवाए है.

  नगर निगम ग्रेटर ने तीन दिवसीय अभियान में 1219 किलो पॉलिथीन जप्त

जिला रसद अधिकारी एवं आईएएस प्रशिक्षु डॉ.अंशुप्रिया ने बताया कि जिला रसद कार्यालय द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत गैस सिलेंडर, मिठाई के पैकेट एवं गैस आपूर्ति वाहनों पर मतदान जागरूकता संबंधी स्टिकर और बैनर लगाकर अधिकाधिक मतदान के लिए अनूठी पहल का Thursday को शुभारंभ किया गया.

  बाड़मेर@46.9, सूरज की किरण निकलने के साथ लू के थपेड़े शुरू

डॉ. अंशुप्रिया ने बताया कि स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाताओं को अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए यह अभिनव पहल की गई है. उन्होंने बताया कि अब घर घर तक पहुंचने वाला गैस सिलेंडर रसोई में भोजन बनाने के साथ ही जिलेभर में मतदाताओं को मतदान के लिए भी जागरूक करेगा.

  देवगुरु बृहस्पति और शुक्र की युति 19 को, बनेगा नवम पंचम योग

डॉ.अंशुप्रिया ने बताया कि Rajasthan विधानसभा आम चुनाव 2023 में जिले में मतदाताओं अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी रसोई गैस वितरकों द्वारा एलपीजी सिलेंडर एवं मिष्ठान के पैकेटों पर घर घर अलख जगाना है, वोट डालने जाना है के स्लोगन वाले स्टिकर लगाए गए हैं.

/ईश्वर