राज विस चुनाव: बहुजन समाज पार्टी ने किया 47 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

Rajasthan Assembly Elections: बहुजन समाज पार्टी ने किया 47 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

jaipur, 2 नवंबर . बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की ओर से Thursday देर शाम को आगामी Rajasthan सभा चुनाव के लिए 47 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है.

बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने बताया कि बाड़ी-जसवंत सिंह गुर्जर, किशनगढ़ वास-सिमरत कौर, मंडावा-सद्दिक खान, श्रीमाधोपुर-डॉ मंगल चंद यादव, बगरू-डॉ भवानी शंकर, सलूंबर-कन्हैयालाल, Udaipur शहर-राजकुमार यादव,निंबाहेड़ा-राधेश्याम मेघवाल, बड़ी सादड़ी-भवानीलाल,बेगूं-औकार सिंह, कपासन-बालू नायक, Chittorgarh - रामेश्वर बेरवा,राजसमंद-विनोद सोनवाल, धरियावाद-कन्यालाल मीणा,डूंगरपुर-जीवनलाल,सागवाड़ा-दलजी मीणा, बागीदौरा-परवीन, बांसवाड़ा-प्रकाश चरkota,डग- डालूराम, झालरापाटन-मकसूद मंसूरी, खानपुर-संजू, मनोहरधाना-चंद्र सिंह, सांगोद-आचार्य धनराज शर्मा,लाडपुरा-हरीश कुमार, किशनगंज रामदयाल मीणा, हिंडोली-सत्यनारायण, देवली उनियारा-ओमप्रकाश, टोंक-अशोक कुमार, सादुलशहर -राजेंद्र कुमार मेहरा, वैर- चिरमोली राम, अनूपगढ़-किशन लाल, सिवाना- दीपाराम उर्फ दीपक बरबड, बाड़मेर-हरखाराम, सिरोही-सुरेश कुमार, आबू पिंडवाड़ा-सुरेंद्र कुमार,रेवदर-बीना राम मेघवाल, सोजत-सूरजमल, पिलानी धर्मपाल जिलोवा, चौहटन -भारथाराम, Jaisalmer -मुरानदान चारण,गंगापुर परमानंद सैन,Bikanerपूर्व- मनोज श्रीदेव, खाजूवाला-मायावती और लूणकरणसर खेताराम को उम्मीदवार घोषित किया गया है.

  हृदय रोगों के लिए जागरुकता बढ़ाने में पूरे भारत से 35 हजार डॉक्टर्स ने लिया योगदान का संकल्प लिया

सैनी