दो दिन में मंडियों से धान न उठने पर कांग्रेस करेगी प्रदर्शन: राजा वड़िंग

पंजाब कांग्रेस प्रधान नाभा की मंडी का दौरा करते हुए 

पीपीसीसी अध्यक्ष ने नाभा में मंडियों का दौरा कर किसानों से की बातचीत

पटियाला/चंडीगढ़, 18 अक्टूबर . Punjab प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीपीसीसी) के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने सरकार को चेतावनी दी है कि दो दिन में मंडियों से धान नहीं उठाया गया तो कांग्रेस मंडियों पर प्रदर्शन करेगी.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजा वडिंग ने Wednesday को पटियाला ग्रामीण के रोहती बस्ता और नाभा अनाज मंडी सहित कई ग्राम मंडियों का दौरा किया. उन्होंने धान खरीद के अनसुलझे मुद्दे और चावल मिल मालिकों की चल रही हड़ताल के चलते किसानों को होने वाली कठिनाइयों को लेकर किसानों से चर्चा की. इस दौरान किसानों ने लंबी हड़ताल के चलते धान की फसल खराब होने पर राजा वडिंग से अपना दर्द सुनाया. पीपीसीसी प्रमुख वडिंग ने कहा, Punjab के किसानों ने पहले ही काफी कठिनाइयों का सामना किया है, जिसमें हाल ही में आई बाढ़ भी शामिल है, जिसने इस क्षेत्र को प्रभावित किया है. तीन लंबे महीनों के बाद भी, वे प्रतिकूल परिस्थितियों से जूझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि खराब मौसम और चावल मिल मालिकों की हड़ताल से किसानों की उपज मंडियों में सड़ रही है. राजा वड़िंग ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आआपा) सरकार के दावों के विपरीत जमीनी हकीकत बिल्कुल अलग है. कागज पर कथित प्रगति इसके अनुरूप नहीं है. मंडियों में सड़ रही धान की फसल की कड़वी सच्चाई.

उन्होंने कहा कि चावल मिल मालिकों की हड़ताल के चलते राज्यभर में लगभग 66 प्रतिशत धान का स्टॉक जमा नहीं हो पाया है. 15 अक्टूबर तक महज 7.83 लाख टन धान का उठाव हुआ है. ऐसी ही स्थिति रही तो एक सप्ताह में धान भंडारण के लिए मंडियों में जगह की कमी पड़ जाएगी.

यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए कि राजा वड़िंग ने जोर देकर कहा कि मौजूदा स्थिति ने खरीद का इंतजार कर रहे किसानों और हड़ताल खत्म होने की उम्मीद कर रहे बिचौलियों तक को संकट में डाल दिया है. सरकार के साथ पूरा राज्य इस दुष्चक्र में फंस गया है. इस स्थिति के कारण भविष्य में Punjab दिवाली और लोहड़ी नहीं मना पाएगा, क्योंकि हमारे राज्य की अर्थव्यवस्था बहुत हद तक कृषि पर निर्भर करती है.

राजा वडिंग ने State government को अल्टीमेटम देते हुए समाधान का शीघ्र करने का आग्रह किया है. अन्यथा की स्थिति में कांग्रेस राज्यभर की मंडियों पर प्रदर्शन करेगी.