राजस्थान विस चुनाव : गहलोत सरकार ने केन्द्र की योजनाओं को बेटपरी पर करने का काम किया- शेखावत

केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत

Jodhpur , 15 नवंबर . केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने Wednesday को लूणी विधानसभा क्षेत्र के इंद्रोका और नारवा में भाजपा प्रत्याशी जोगाराम पटेल के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि राज्य की गहलोत सरकार ने केन्द्र की योजनाओं का समुचित तरीके से क्रियान्वयन नहीं किया. इसके चलते राज्य में केन्द्र की योजनाएं बेपटरी हो गई और Rajasthan विकास के मामलों में पिछड़ गया.

शेखावत ने कहा कि मोदीजी की योजनाओं से सामान्य मानवी के जीवन में परिवर्तन आया. उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, जनधन खाता और जल जीवन मिशन योजना से पूरे देश में अच्छा काम हुआ. बिना किसी भेदभाव के काम हुआ, लेकिन इस कांग्रेस सरकार ने केन्द्र की योजनाओं को बेटपरी करने का काम किया.

  पूर्व राज्यपाल कमला पंचतत्व में विलीन

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि वसुंधरा सरकार के कार्यकाल में जब डबल इंजन की सरकार थी. राज्य हर योजनाओं में अव्वल था. अब हर योजना में पिछड़ा है. मैं दूसरा उदाहरण नहीं देना चाहता. जल जीवन मिशन इसका उदाहरण है. मिशन के तहत पूरे देश में 67 प्रतिशत घरों में पानी पहुंच गया, लेकिन Rajasthan पिछड़े राज्यों में है. यहां पाइप लाइन डालने में भी भेदभाव किया गया. उनको डर था कि यह मिशन पूरा हो जाएगा तो मोदी जी को लाभ होगा. इस योजना में भ्रष्टाचार किया. Rajasthan में भी सबसे कम काम Jodhpur में हुआ. कांग्रेस सरकार योजनाओं को कितना ही लंबा खींचे, लेकिन इस बार यह सरकार जाएगी और भाजपा अवश्यंभावी रूप से आएगी.

  दोस्तों से झगड़े के बाद दस साल की बच्ची ने किया सुसाइड

शेखावत ने कहा कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार में Rajasthan को एक नंबर पर पहुंचा दिया. सबसे ज्यादा बेरोजगारी Rajasthan में है. बलात्कार सबसे ज्यादा Rajasthan में हुए. राज्य के सबसे वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री शांति धारीवाल ने विधानसभा में जो जवाब दिया, उसने पूरे प्रदेश को बदनाम कर दिया. उन्होंने कहा कि Rajasthan मर्दों का प्रदेश है, इसलिए सबसे ज्यादा बलात्कार हो रहे हैं.

उन्होंने कहा कि यह चुनाव धर्मयुद्ध की तरह है. एक तरफ सनातन संस्कृति है और दूसरी तरफ इसके विरोधी हैं. हमें सनातन संस्कृति की रक्षा करनी है. Rajasthan में मंदिर तोड़े गए. त्योहारों पर प्रतिबंध लगाया गया. तुष्टिकरण किया. कांग्रेस का राज कदाचार का राज है. इसमें माफिया पनपा. इस सरकार को हटाने से माफिया राज खत्म होगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे भाजपा प्रत्याशी जोगाराम पटेल को जिताने में जी जान से जुट जाएं.

  विश्वविद्यालय कम पानी से अधिक उपज की कृषि तकनीक के लिए कार्य करे : राज्यपाल

इस दौरान भाजपा प्रत्याशी जोगाराम पटेल, पूर्व Member of parliament जसवंत सिंह विश्नोई, पूर्व कुलपति प्रो. गुलाब सिंह चौहान, केरू प्रधान अनु पूनिया, पूर्व जिला प्रमुख पूनाराम चौधरी साथ रहे.