राजस्थान विस चुनाव: आज 16 जनसभाएं और एक रोड शो, मोदी, राहुल और शाह साधेंगे कई विधानसभा क्षेत्र

फाइल.

jaipur, 19 नवंबर . Rajasthan Assembly Elections के संग्राम में Sunday को भी भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा कांग्रेस-भाजपा के कई अन्य दिग्गज प्रचार करते नजर आएंगे. अब तक मिले कार्यक्रम के अनुसार आज करीब 16 जनसभाएं और एक रोड शो होगा.

प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10.00 बजे तारानगर (churu) में, और दोपहर 12.00 बजे झुंझुनूं में जनसभा को संबोधित करेंगे. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूर्वाह्न 11.25 बजे खैरथल (अलवर) में, दोपहर एक बजे Sikar के नीमकाथाना में भाजपा उम्मीदवार प्रेमसिंह बाजौर के समर्थन में और अपराह्न 2.30 बजे झुंझुनूं के नवलगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे. शाम 4.50 बजे अमित शाह सवाईमाधोपुर में भाजपा उम्मीदवार किरोड़ी लाल मीणा के समर्थन में रोड शो करेंगे.

  महिला अधिवक्ता पर हमले का जताया विरोध

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सुबह 12.15 बजे भाजपा उम्मीदवार उपने यादव के समर्थन में शाहपुरा में और दोपहर दो बजे कोटपुतली में जनसभा को संबोधित करेंगे.

यूपी के Chief Minister योगी आदित्यनाथ सुबह 11 बजे आमेर के दौलतपुरा में सतीश पूनियां के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे.

पूर्व Chief Minister वसुंधरा राजे दोपहर 2 बजे अनूपगढ़ में जनसभा को संबोधित कर भाजपा उम्मीदवार संतोष बावरी के समर्थन में मतदान की अपील करेंगी. शाम चार बजे Shri Ganga Nagar के सादुलशहर में जनसभा को संबोधित करेंगी. फिर शाम छह बजे राजे भाजपा उम्मीदवार जयदीप बिहानी के समर्थन में Shri Ganga Nagar में जनसभा संबोधित करेंगी.

  रोजगारोन्मुखी कौशल विकास प्रशिक्षण 17 से

उधर, राहुल गांधी बूंदी जिले की हिंडोली विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे. दौसा के राजेश पायलट स्टेडियम में दोपहर दो बजे सभा करेंगे. इस दौरान दौसा, Alwar और jaipur जिले की 8 विधानसभाओं के समर्थकों को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर तीन बजे Sikar में जनसभा को संबोधित करेंगे. Chief Minister Ashok Gehlot सुबह 11.00 बजे नवलगढ़ में कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. राजकुमार शर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर 12.30 बजे खेतड़ी में कांग्रेस उम्मीदवार मनीषा गुर्जर के समर्थन में जनसभा संबोधित करेंगे.

  बोलेरो और थार की भिडंत में चार की मौत, छह घायल

/रोहित