राजस्थान विस चुनाव : मोदी- शाह के नाम से इतना क्यों डरते है गहलोत- राठौड़

नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड

jaipur, 15 नवंबर . विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने Chief Minister Ashok Gehlot के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि सीएम गहलोत Prime Minister Narendra Modi और गृहमंत्री अमित शाह के नाम से इतना क्यों घबराते हैं. भाजपा के शीर्ष नेताओं का जब भी Rajasthan दौरा होता है तो सीएम गहलोत के दिल की धडकन बढ जाती है. इसकी बौखलाहट में वे अनाप शनाप बयानबाजी से भी नहीं चूकते.

राठौड़ ने Wednesday को कहा कि लाल डायरी के तनाव में गहलोत वाणी पर नियंत्रण खोते जा रहे हैं. जिसके कारण वे आए दिन अपने ही बयान बदल रहे हैं. पहले उन्होंने कहा था कि लाल डायरी जैसा कुछ है ही नहीं, उसके बाद उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा कि लाल डायरी में लिखा है कि कांग्रेस जीत रही है और सीएम गहलोत कह रहे हैं कि लाल डायरी केन्द्रीय Home Ministry की साजिश से बाहर आई है. आखिर गहलोत एक बार अपना स्टैण्ड क्लियर क्यों नहीं कर रहे. अब जब लाल डायरी के पन्ने जनता के सामने आ रहे है तो गहलोत की बौखलाहट बढती जा रही है.

  कृषि विभाग द्वारा खरीफ मौसम से पूर्व गुण नियंत्रण अभियान

Chief Minister Ashok Gehlot के सात सवालों पर कटाक्ष करते हुए नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड ने कहा है कि गहलोत पहले यह जान ले कि देश के हर नागरिक को जीवन बीमा देने का काम केन्द्र की मोदी सरकार ने 8 साल पहले ही कर दिया था. हर व्यक्ति के इलाज के लिए केन्द्र सरकार आयुष्मान योजना लेकर आई थी जिसे गहलोत सरकार ने नाम बदलकर चिरंजीवी योजना के नाम से चलाया है. ये 500 रूपए में सिलेण्डर देने की बात कर रहे हैं जबकि अभी State government इसके लिए सिर्फ 100 रुपए सब्सिडी दे रही है और करीब 520 रूपए की सब्सिडी केन्द्र सरकार दे रही है. ईआरसीपी को लेकर रोज बडी बात और दावे करने वाले कांग्रेस के स्वयंभू सुप्रीमो Ashok Gehlot ये भी बता दें कि ईआरसीपी योजना का खाका पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने खींचा था और इसे पूरा भी भाजपा ही करवाएगी. इस योजना के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार का तांडव करने के बाद भी अब तक इसके लिए एक पत्थर तक नहीं लगाया गया है. कांग्रेस राज में हुए भ्रष्टाचार और घोटालो के कारण वे अपराधबोध से ग्रसित हो चुके है.

  पांचवी और आठवीं बोर्ड का रिजल्द जल्द घोषित होगा

नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड ने कहा कि Chief Minister Ashok Gehlot कह रहे हैं कि Rajasthan शांतिप्रिय प्रदेश है और पीएम Narendra Modi व गृहमंत्री के यहां आकर लोगों को भडकाते है लेकिन उन्हें पता नहीं है कि तुष्टीकरण का जो तांडव कांग्रेस सरकार ने इन पांच सालों में किया है उसे यहां की जनता सदियों तक याद रखेगी. लोगों को अब भी कन्हैयालाल की गला काटकर नृशंसMurder याद है, लोगों को Karauli में शोभायात्रा पर पथराव, jaipur में कांवडियों पर पथराव, भीलवाडा, छबडा, Jodhpur में भगवा झण्डा उतारकर धर्म विशेष का झण्डा फहराना, jaipur में शास्त्रीनगर में उत्पात, पिछले दिनों रोडरेज में युवक की मौत के बाद हुआ उपद्रव याद है. jaipur में वर्ग विशेष के युवक कीMurder के बाद तुष्टीकरण के लिए 50 लाख की सहायता देना भी लोगों को याद है कि यहां लोगों को कौन भडका रहा है.

  सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य जांच करवा रहा निगम

नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड ने कहा कि Chief Minister कन्हैयालालMurder कांड की जांच को लेकर सवाल उठा रहे है वे जानते हैं कि इस मामले में अपनी विफलता छिपाने के लिए ही उन्होंने इस मामले की तत्काल जांच एनआईए को सौंप दी थी. उन्हें शायद पता नहीं कि इस मामले में गत वर्ष दिसम्बर में ही एनआईए ने चार्जशीट पेश कर दी है और अब अदालत में बहस चल रही है.