राज विस चुनाव : स्वास्थ्य सेवाओं में राजस्थान सिरमौर, महंगाई और बेरोजगारी से प्रदेशवासियों को दी राहत : मुख्यमंत्री

Nagaur  के डेगाना स्थित भैरूंदा में ‘कांग्रेस गारंटी संवाद‘ के तहत आयोजित जनसभा को संबोधित करते सीएम.

Nagaur , 5 नवंबर . Chief Minister Ashok Gehlot ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने Nagaur के सर्वांगीण विकास में कोई कमी नहीं रखी है. जिले में जनप्रतिनिधि व कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल मिर्धा के नेतृत्व जनभावना के अनुसार उपजिला अस्पताल, सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, तहसील, सरकारी गल्र्स काॅलेज, अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, उपज मंडी, सहायक निदेशक कृषि कार्यालय, नई सड़कें और नवीनीकरण सहित विभिन्न विकास कार्य कराए हैं.

गहलोत ने कहा कि 5 वर्षों में कांग्रेस सरकार द्वारा कराए कार्यों का सिलसिला अब रूकने वाला नहीं है. जनसमर्थन से ही फिर Rajasthan में कांग्रेस की सरकार बनेगी और योजनाओं का लाभ निरंतर मिलता रहेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों को मिले योजनाओं के लाभ से Rajasthan की चर्चा देशभर में है. अब तो कई राज्यों में राजनैतिक पार्टियां अपने चुनावी घोषणा पत्रों और योजनाओं में हमारी योजनाओं का अनुसरण करने लगी हैं.

  ग्यारह सौ किलोमीटर की साइकिल यात्रा कर केदारनाथ पहुंचेगा प्रेम

Chief Minister Sunday को Nagaur के डेगाना स्थित भैरूंदा में ‘कांग्रेस गारंटी संवाद‘ के तहत आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हमारी योजनाओं से राज्य का प्रत्येक परिवार लाभान्वित हुआ है, जिससे उन्हें महंगाई की मार से राहत मिली है. अभी 500 रुपए में गैस सिलेंडर, 25 लाख रुपए तक का चिकित्सा बीमा, घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट और कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट निःशुल्क बिजली प्रावधान, निःशुल्क फूड पैकेट, लम्पी रोग में मृत प्रति गाय पर 40 हजार रुपए की सहायता राशि, महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की शुरुआत, Chief Minister अनुप्रति कोचिंग योजना, रोडवेज बसों में महिलाओं का आधा किराया, राजकीय कर्मचारियों के सुरक्षित भविष्य के लिए फिर से ओपीएस की शुरुआत की गई. इंदिरा रसोई योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना जैसी जनोपयोगी योजनाओं के माध्यम से आम आदमी को राहत प्रदान की है.

  झालावाड़ में कृषि को नई उंचाई तक पहुंचाने वाले किसान सम्मानित

गहलोत ने कहा कि Rajasthan में एक करोड़ लोगों को न्यूनतम 1000 रुपए सामाजिक सुरक्षा पेंशन उपलब्ध कराई जा रही है. प्रदेशवासियों को 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा दिया जा रहा है. इसमें प्रत्येक व्यक्ति का बीमा कर Rajasthan स्वास्थ्य सेवाओं में देश का सिरमौर बन गया है. अब प्रधानमंत्री को भी देशभर में Rajasthan जैसी योजनाएं एक समान लागू करनी चाहिए, ताकि जरूरतमंदों को सामाजिक और आर्थिक सम्बल मिल सके. उन्होंने कहा कि आज Rajasthan आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिक तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में देशभर में अग्रणी है.

गहलोत ने कहा कि Nagaur जिला देश में अलग पहचान रखता है. यहीं से पंचायती राज की स्थापना हुई थी. भारत को मिली स्वतंत्रता में भी Nagaur की अहम भूमिका रही. अब हम सभी को मिलकर Assembly Electionsों में 25 नवंबर को कांग्रेस के लिए मतदान करना है, ताकि योजनाओं का लाभ मिलता रहे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वर्ष 2018 में चुनावों से पहले जनघोषणा पत्र में किए वादों को निभाया है. आपके विश्वास पर आगे भी खरे उतरेंगे. गहलोत ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने Rajasthan को 2030 तक नंबर 1 बनाने के लिए 3.32 करोड़ लोगों की राय के अनुसार विजन-2030 डाॅक्यूमेंट तैयार किया है. यह Rajasthan की प्रगति के लिए बड़ा कदम साबित होगा. जनसभा में कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल मिर्धा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे.

  अपार्टमेंट की पार्किंग में खड़ी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में लगी आग, बारह वाहन जलकर बने कबाड़

/रोहित/ईश्वर