नब्बे के हुए राम नाईक, मुंबई में हुआ अभिनंदन समारोह

राम नाईक का अभिनंदन करती हुईं सुमित्रा महाजन
पीयूष गोयल राम नाईक का अभिनंदन करते हुए

पूर्व Lok Sabha अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि सच्चा जनप्रतिनिधि बनना रामभाऊ से ही सीखा

Mumbai , 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के राज्यपाल व केन्द्रीय मंत्री रहे वरिष्ठ भाजपा नेता राम नाईक 90 बरस के हो गए. इस उपलक्ष्य में Mumbai में उनके अभिनंदन के लिए भव्य समारोह आयोजित किया गया. तुंगारेश्वर के बालयोगी सदानंद महाराज के पवित्र सान्निध्य में आयोजित इस समारोह में Lok Sabha की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन विशेष रूप से पधारीं. इसके साथ ही केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल, भाजपा Mumbai के अध्यक्ष आशीष शेलार सहित Maharashtra के दूर इलाकों में बसे कुष्ठपीडित, दादरा नगर हवेली के वयोवृद्ध स्वातंत्र्यसेनानी भी सम्मिलित हुए.

रामभाऊ का अभिनंदन करते हुए सुमित्रा महाजन ने कहा, “अत्यंत सुलझा हुआ, सेवाभावी संघ प्रचारक, जनता का काम कैसे करें, उसे निर्णयात्मक स्थिति तक कैसे ले जाएं, इसके प्रति पूर्ण संवेदनशील, विचारक व कर्मठ नेता यानी राम नाईक.”

सुमित्राताई ने इस अवसर पर बताया कि स्वयं मैंने रामभाऊ से कई बातें सीखीं. उन्होंने मुझे चुनाव जीतने का मंत्र दिया. अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए काम और जीवंत संपर्क रखने के उनके मंत्र का इस्तेमाल करके ही मैं स्वयं एक ही निर्वाचन क्षेत्र से लगातार आठ बार Lok Sabha चुनाव जीती हूं.

  चुनावी तैयारियों की थाह लेने अमित शाह पहुंचे लखनऊ, बनाई रणनीति

राम नाईक जिस उत्तर Mumbai निर्वाचन क्षेत्र से लगातार पांच बार Member of parliament चुने गए, उसी क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने समारोह में भावुक होते हुए कहा कि मेरे पिताजी और भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रहे (स्व.) वेदप्रकाश और रामभाऊ की मित्रता और सहयोग मैं बचपन से देखता आया हूँ. व्यक्तिगत तौर पर तो रामभाऊ मेरे पितृतुल्य हैं ही, मगर उनकी संपूर्ण जीवन की हर छोटी मोटी बातों से हमें केवल सामाजिक कार्य के लिए ही नहीं तो व्यक्तिगत जीवन के लिए भी सीखने जैसा बहुत कुछ है. राम नाईक आदर्श कार्यकर्ता और नेता तो हैं ही मगर एक पति और पिता की भूमिका के लिए भी आदर्श हैं.

पद्म भूषण के लिए मनोनीत, जन्मभूमि (Gujaratी) के संपादक कुंदन व्यास ने तो इस समारोह में बोलते हुए राम नाईक के अनेकानेक कामों की यादें ताजा कीं. पिछले 50 वर्षों से राम नाईक की राजनीति करीब से देख रहे कुंदन व्यास ने कहा, “1978 में विधायक राम नाईक जितना पारदर्शी थे, उतने ही पारदर्शी मैंने उन्हें राज्यपाल के रूप में भी पाया है. एक बार कोई काम राम नाईक ने हाथ में लिया तो उसे पूर्ण करे बगैर वे रुकते ही नहीं, फिर उसके लिए कितने भी दिन, महीने, साल क्यों न लगे? पिछले 20 वर्षों से तारापुर अणु ऊर्जा प्रकल्प पीड़ितों के लिए वे स्वयं Mumbai उच्च न्यायलय में लड़ रहे हैं. कोई दूसरा ऐसा नेता नहीं मिलेगा.”

  झारखंड हाई कोर्ट ने खरकई डैम प्रोजेक्ट मामले में मुख्य सचिव से मांगे जवाब

अपने अभिनंदन को उत्तर देते हुए पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने बताया कि 18 19 साल की उम्र में जब कश्मीर के मुद्दे को लेकर डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने सत्ता त्याग कर भारतीय जनसंघ की स्थापना की तो उससे प्रभावित हो कर मैं जनसंघ से जुड़ा. वहां पंडित दीनदयाल ने ‘अंत्योदय’ के लिए राजनीति की सीख दी और मैं काम करता रहा. प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई वाली Central Governmentने अनुच्छेद 370 हटाया तो इसका आनंद पूरे देश को है लेकिन मेरे जैसे कार्यकर्ता को तो वह तपस्यापूर्ति का पल है. राम नाईक ने सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में काम करने वालों को दो गुरु मंत्र भी दिए. पहला, सामने वाला कितना भी गुस्से में क्यों न हो उससे शांतिपूर्ण व्यवहार करना चाहिए और दूसरा, विरोधी को नहीं बल्कि उसके विरोध के कारण को दूर करने का प्रयास करना चाहिए.

  भाजपा प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा की नामांकन रैली में पहुंचे उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह

इस अवसर पर उत्तर Mumbai के Member of parliament गोपाल शेट्टी, विधायक विद्या ठाकुर, Rashtriya Swayamsevak Sangh (Mumbai ) के संघचालक सुरेश भगेरिया, विश्व हिंदू परिषद के देवकीनंदन जिंदल ने भी राम नाईक को दीर्घायुरारोग्य के लिए प्रकट शुभकामनाएं दी. Maharashtra भाजपा के उपाध्यक्ष व अभिनंदन समारोह के प्रमुख संयोजक जयप्रकाश ठाकुर ने आभार प्रकट किए. इस अवसर पर ‘पद्म भूषण’ से मनोनीत राम नाईक के जीवनी पर लघु वृत्त चित्र दिखाया गया.

(Udaipur Kiran) / जितेन्द्र

Leave a Comment