राम मंदिर चंदे से बना, वो कहते हैं मंदिर हमने बनवाया: कमलनाथ

बैतूल, 20 अप्रैल (Udaipur Kiran) . Chhindwara सीट पर मतदान के बाद अब पूर्व Chief Minister कमलनाथ प्रदेश के अन्य Lok Sabha क्षेत्रों में प्रचार में सक्रिय हो गए हैं. Saturday को उन्होंने स्थानीय कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम के समर्थन में आमला के समीप चुटकी में सभा को संबोधित किया. उन्होनें कहा कि आज संविधान से छेड़छाड़ का प्रयास किया है. भारतीय जनता पार्टी यह प्रयास कर रही है. उनका लक्ष्य है संविधान को बदला जाए.

  मप्र : मई महीने में पारा पहुंचेगा 47 डिग्री के पार, तपेंगे राजधानी समेत कई जिले

पूर्व Chief Minister कमलनाथ ने कहा कि आप संविधान, प्रजातंत्र के रक्षक है. आप देश की संस्कृति के रक्षक है. Chhindwara से बैतूल की तुलना कीजिए किस तरह आपको उपेक्षित किया गया. 20 साल में क्या किया भाजपा ने इसे भ्रष्टाचार प्रदेश बनाया. आगे उन्होंने कहा बीजेपी वाले कहते हैं कि Ram Temple हमने बनाया. क्या Ram Temple का पट्टा आपके पास है. ये Ram Temple आपके हमारे चंदे से बना. हमारी सबकी अपनी अपनी धार्मिक भावनाएं है. धर्म आचार-विचार का विषय है. राजनैतिक प्रचार का विषय नहीं है.

  मजदूरों के बिना देश में कोई भी निर्माण कार्य संभव नहीं: संभागायुक्त

कमलनाथ ने कहा कि हम धर्म को राजनैतिक मंच पर नहीं लाते. मैं गर्व से कहता हूं मैं हिंदू हूं. मैंने सबसे बड़ा हनुमान मंदिर Chhindwara में बनाया. पर मैने उसका कभी प्रचार नहीं किया. सभा के उपरांत कमलनाथ हरदा रवाना हो गए.

(Udaipur Kiran) / केशव दुबे/नेहा

Leave a Comment