राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी चारों लोकसभा के अलावा छह विस सीटों पर उतारेगी उ मीदवार

मंडी, 9 अप्रैल . राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी Lok Sabha की चारों सीटों के अलावा उप चुनाव वाले छह विधानसभा क्षेत्रों अपने प्रत्याशी उतार कर भाजपा और कांग्रेस पार्टी को सियासी अखाड़े में घेरने का प्रयास करेगी. यहां पत्रकारों से बात करते हुए पार्टी के नेता मनीष ठाकुर और युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष तुलेश ठाकुर ने कहा कि भाजपा अपनी हिंदुत्ववादी विचारधार से भटक गई है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा की कंगना रणौत गौ मांस की प्रशंसा करने वाली प्रत्याशी है.

उन्होंने कहा कि कंगना ने टवटि कर इस बात से मना कर दिया है. मगर उन्होंने इस देवभूमि के किसी मंदिर में जाकर शपत नहीं ली कि उन्होंने गो मांस को लेकर कुछ नहीं कहा है. इसके अलावा कंगना ने प्रधानमंत्री मोदी को भगवान विष्णू का अवतार बताकर चाटुकारिता की सारी हदें पार कर दी है. उसी प्रकार पूर्व मु यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने विधानसभा क्षेत्र सराज में आयोजित अनुसूचित जाति स मेलन में कहा कि वे अनुसूचित जाति के वोटों की वजह से मु यमंत्री बने थे.

  कांग्रेस सरकार गारंटियों को पूरा करने के लिए वचनबद्ध: चंद्र कुमार

तलेश ठाकुर ने कहा कि ऐसा कह कर जयराम ठाकुर ने सामान्य वर्ग के साथ धोखा किया है. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर ने अपने शासन के दौरान सवर्ण वर्ग की उपेक्षा की है. उसी प्रकार गुजारत के नेता पुरूषेत्तम रूपाला ने भी राजपूत महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक ब्यान दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार सवर्ण समाज को दबाने का प्रयास कर रही है. वहीं पर यह महिला विरोधी भी है. उसी प्रकार लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने एक बार विधानसभा में सामान्य वर्ग के पक्ष में बयान दिया इसके बाद वे इस वर्ग को भूल गए. अब वे भी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए अनाप-शनाप ब्यानबाजी कर रहे हैं.

  आईपीएल मैच के लिए वीरवार से लगेगें टिकट काउंटर, क्रिकेट प्रेमी कर रहे थे बेसब्री से इंतजार

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भी आरक्षण बढ़ाने की बात कर सवर्ण समाज के साथ धोखा कर रही है. भाजपा भी यही बात कर रही है. ऐसे में राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाएगी और पंचायतीराज संस्थाओं में हो रहे घोटालों को उजागर करेगी. इसके अलावा आर्थिक समानता के अधिकार को लागे करने के लिए लड़ाई जारी रहेगी.

  मतदाता जागरूकता के लिए शिक्षण संस्थानों में अभियान चलाएगी एबीवीपी

/ मुरारी

Leave a Comment