आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर साढ़े 21 लाख ठगे, दुबई में फंसा रतिया का युवक

प्रतीकात्मक फोटो

पीडि़त की पत्नी ने कहा,आरोपी महिला Police कर्मचारी से लगातार दिलवा रहे हैं धमकियां

फतेहाबाद, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) . आस्ट्रेलिया का वर्क वीजा दिलवाने के नाम पर रतिया में एक दंपति द्वारा साढ़े 21 लाख की ठगी करने और बाद में पीडि़त को महिला Police कर्मचारी से धमकी दिलवाने का मामला सामने आया है. पीडि़त व्यक्ति अभी भी दुबई में फंसा हुआ है. उसकी पत्नी ने अब इस बारे Police को शिकायत दर्ज करवाई है. रतिया Police ने Thursday को आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Police को दी शिकायत में शक्ति नगर रतिया निवासी सीमा रानी ने कहा है कि गांव लाम्बा निवासी राजकौर उसके पति हरपाल सिंह की बहन बनी हुई है. राजकौर का पति गुरजीत सिंह उर्फ हरजीत सिंह लोगों को विदेश भेजने का काम करता है. सीमा ने कहा कि राजकौर ने उसके पति हरपाल सिंह को वर्क वीजा पर विदेश भेजने की बात कही. उस समय वह खुद दुबई में थी. गुरजीत ने अपनी पत्नी राजकौर के साथ व्हाटसअप पर बात कर हरपाल को आस्ट्रेलिया भेजने की बात कही और यह तय हुआ कि हरपाल को मस्कट से दुबई और उसके बाद आस्ट्रेलिया भेजा जाएगा और 14 लाख रुपये खर्च होंगे.

  जींद:कनाडा की नागरिकता दिलवाने का झांसा दे ठगी के तीन आरोपित गिरफ्तार

इस पर हरपाल ने 14 लाख रुपये दे दिए. इसके बाद 22 जून 2023 को आरोपी हरजीत सिंह ने एक वीजा व टिकट के जरिए हरपाल को मस्कट भेजा जहां वह 4-5 दिन रूका और उसके बाद उसे राजकौर के पास दुबई भेज दिया और कहा कि राजकौर वहां से उसे आस्ट्रेलिया भेज देगी. राजकौर 10 दिन बाद ही हरपाल को छोडक़र वापस भारत आ गई.

  रोहतक: कांग्रेस ने नौकरी के नाम पर युवाओं मुआवजे के नाम पर किसानों से किया धोखा: नायब सैनी

हरिपाल दुर्बा में बिना किसी काम के एजेंटों के पास पड़ा रहा. सीमा ने बताया कि हरपाल के साथ एक लडक़ा रमनजीत सिंहि भी गया था. उससे भी 14 लाख रुपये हरपाल के माध्यम से ले रखे थे. रमनजीत को मस्कट इमीग्रेशन ने एयरपोर्ट पर ही रोक लिया तो रमनजीत सिंह ने हरपाल का पासपोर्ट छीन लिया. इस पर हरपाल के परिवार ने रमनजीत के भाई को 2 लाख रुपये राजकौर व उसके पति गुरजीत सिंह के कहने पर दिए. 6 माह दुबई रहने के बाद हरपाल वापस भारत आ गया.

यहां आकर राजकौर व गुरजीत ने हरपाल से साढ़े 5 लाख रुपये अन्य एजेंट के नाम पर ले लिया और दोबारा दुबई से आस्ट्रेलिया भेजने की बात कहकर दुबई भेज दिया. तीन महीने वह दुबई में ही बैठा है. सीमा ने आरोप लगाया कि आरोपी न तो उनके साढ़े 21 लाख रुपये वापस दे रहे हैं और न ही उसके पति को आस्ट्रेलिया भेज रहे हैं और न ही दुबई से वापस बुला रहे हैं. उसका पति दुबई में बुरी तरह परेशान है. आरोपी उसे लगातार धमकियां दिलवा रहे है. Hisar की एक सीआईए स्टाफ कर्मी सिमरन ने भी उन्हें फोन कर धमकाया कि राजकौर को परेशान किया तो उनके खिलाफ कार्रवाई कर देगी. इस पर परेशानी महिला ने Police को शिकायत दर्ज करवाई. इस मामले में रतिया Police ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

  सोनीपत: छठे दिन पांच उम्मीदवारों ने नामांकन भरे

(Udaipur Kiran) /अर्जुन

Leave a Comment