रविंद्र सिंह भाटी को मिली सुरक्षा

रविंद्र सिंह भाटी को मिली सुरक्षा, एक पीएसओ वर्दी में और एक सादा वर्दी में रहेगा हमेशा साथ

बाड़मेर, 3 मई (Udaipur Kiran) . सोशल Media पर मिली धमकी के बाद बाड़मेर के शिव से विधायक व बाड़मेर-Jaisalmer Lok Sabha से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी को चुनाव-2024 की प्रक्रिया पूर्ण होने तक सुरक्षा व्यवस्था के लिए दो पी.एस.ओ. (एक वर्दीधारी व एक सादा वर्दी) लगाने के एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने निर्देश जारी किए है.

  जालोर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर हाईकोर्ट की रोक, नहीं तोड़े जाएंगे घर

Police अधीक्षक सीआईडी (सुरक्षा) Rajasthan के पत्रांक के संदर्भ में यह निर्देश जारी किए गए हैं. आदेशानुसार कांस्टेबल तखत सिंह जो पूर्व में तैनात को सादावर्दी में तथा कांस्टेबल रतनसिंह को वर्दीधारी के रुप में लगाया गया है. रतनसिंह को मय छोटे हथियार के Friday को कार्यमुक्त कर रविंद्र सिंह भाटी की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पीएसओ ड्यूटी के लिए रवाना कर पालना से इस कार्यालय को अवगत कराने की बात कही गयी है.

  सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य जांच करवा रहा निगम

(Udaipur Kiran) /चन्द्रशेखर/ईश्वर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *