रविंद्र सिंह भाटी मेरा पड़ौसी है, इसलिए उसका हितैषी : अमीन खान

रविंद्र सिंह भाटी मेरा पड़ौसी है, इसलिए उसका हितैषी : अमीन खान

बाड़मेर, 6 मई (Udaipur Kiran) . कांग्रेस पार्टी से निष्कासन के बाद पूर्व विधायक अमीन खान ने Monday को पहली बार प्रतिक्रिया दी. उन्होंने पार्टी से निष्कासन पर कहा कि जाट मेरे खिलाफ है, इसलिए मुझे निष्कासित किया है. वे निर्दलीय प्रत्याशी (रविंद्र सिंह भाटी) के समर्थन पर बोले कि वो मेरा पड़ोसी है, इसलिए मैं उसका हितैषी हूं.

कांग्रेस को हमारे जैसे आदमियों की जरूरत नहीं है. कांग्रेस ने 6 साल के लिए निष्कासित किया है, लेकिन मेरी उम्र भी अब इतनी नहीं रही है. इस आदेश के क्या हाल होंगे?

उल्लेखनीय है कि Lok Sabha चुनाव के वोटिंग के दिन 26 अप्रैल को 5 बार के पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता को कांग्रेस पार्टी ने अपनी प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया था.

पूर्व मंत्री अमीन खान Monday को जिला Collector से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान करीब डेढ़ बजे उन्होंने Media से भी बातचीत की. उन्होंने कहा कि आज जिला Collector निशांत जैन से मुलाकात की थी. उनसे आबादी और गोचर भूमि को लेकर चर्चा की. Lok Sabha चुनाव को लेकर पूछे सवाल पर कहा कि मैं 20 दिन मक्का मदीना था. उसके बाद मैं बीमार हो गया था, इसलिए मुझे इसकी जानकारी नहीं है. अब 6 साल मेरी उम्र ही नहीं है. 85 साल का मैं हो गया हूं.

  रितेश अग्रवाल और अशनीर ग्रोवर ने दिए युवाओं को सक्सेस मंत्र

रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि मौका मिलेगा तो अहसान उतारेंगे प्रश्न के जवाब में अमीन ने कहा कि अहसान क्या उतारेगा, इंसान के कहने का फर्ज होता है. अब कहा तो है उसने. शिव में उपचुनाव होने के सवाल पर बोले कि पता नहीं होंगे या नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि फिलहाल मैं बीमार हूं, ऐसे में अभी कुछ पता नहीं है.

  देश को प्राकृतिक संरक्षण एवं संसाधनों के समुचित उपभोग के विषय में राजस्थान एक मिसाल

Assembly Elections में कांग्रेस ने शिव से अमीन खान को 10वीं बार टिकट दी थी. उस समय कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेह खान बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़े थे. Lok Sabha चुनाव से ठीक पहले फतेह खान का निष्कासन रद्द कर उन्हें वापस पार्टी में शामिल कर लिया गया था. पार्टी के इसी निर्णय पर अमीन खान ने नाराजगी जाहिर की थी. इस कारण उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर बयानबाजी भी की. Lok Sabha चुनाव में उनकी पार्टी विरोधी गतिविधियों सामने आईं, जिसकी शिकायत स्थानीय नेताओं ने आलाकमान से की.

उम्मेदाराम की शिकायत पर किया था निष्कासित

शिकायतों के बाद कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने एक आदेश जारी कर लिखा कि बाड़मेर-Jaisalmer प्रत्याशी उम्मेदाराम की शिकायत पर कार्रवाई की गई है. Lok Sabha चुनाव में अमीन खान अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी एक्टिविटी में शामिल रहे. गौरतलब है कि 2011 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल पर विवादित बयान देने पर भी अमीन खान को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

  भट्टी सा तपने लगा राजस्थान, आठ शहरों का पारा 46 पार

वहीं अमीन खान को शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र भाटी ने हराया था. इस हार के बाद अमीन खान सक्रिय राजनीति से दूर हो गए. Lok Sabha चुनाव में वे अपने क्षेत्र में सक्रिय नहीं रहे. पार्टी ने उन्हें जो काम दिया उससे दूरी बनाते नजर आए. चुनाव प्रचार के दौरान वे हज पर चले गए. उन्होंने कांग्रेस पर मुसलमानों को तवज्जो न देने के आरोप लगाए थे. मंच से उन्होंने ऐसे इशारे भी किए कि वे भाटी के समर्थन में हों. इसीलिए कार्रवाई की गई.

(Udaipur Kiran) /चन्द्रशेखर/ईश्वर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *