आरईसी का मुनाफा मार्च तिमाही में 33 फीसदी बढ़कर 4,079 करोड़ रुपये

आरईसी के लोगो का फाइल फोटो 

– आरईसी लिमिटेड ने अब तक का सर्वाधिक वार्षिक शुद्ध लाभ दर्ज किया

New Delhi, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) . सार्वजनिक क्षेत्र की गैर-बैकिंग वित्तीय कंपनी आरईसी लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के नतीजे का ऐलान कर दिया है. 31 मार्च, 2024 को समाप्त चौथी तिमाही में आरईसी का मुनाफा 33 फीसदी बढ़कर 4,079.09 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

  महिंद्रा एंड महिंद्रा का चौथी तिमाही में मुनाफा चार फीसदी बढ़ा

विद्युत मंत्रालय के तहत आने वाली आरईसी ने Tuesday को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि 31 मार्च, 2024 को समाप्त जनवरी-मार्च तिमाही में आरईसी का एकीकृत शुद्ध लाभ 33 फीसदी बढ़कर 4,079.09 करोड़ रुपये रहा है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 3,065.37 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. मंत्रालय ने कहा कि मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है.

  आखिरी घंटे में खरीदारी से उछला बाजार, निवेशकों को 3.09 लाख करोड़ का मुनाफा

मंत्रालय ने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में कंपनी की कुल इनकम 12,706.66 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 10,254.63 करोड़ रुपये रही थी. पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का शुद्ध लाभ 14,145.46 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 11,166.98 करोड़ रुपये था. इस दौरान कंपनी की आय बढ़कर 47,571.23 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में 39,520.16 करोड़ रुपये रही थी.

  अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने पूरा किया एस्सार की ऑपरेशनल महान-सिपत ट्रांसमिशन संपत्तियों का अधिग्रहण

(Udaipur Kiran) /प्रजेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *