रेड क्रॉस ने 34 अग्नि पीड़ित परिवार के बीच राहत वितरण किया

सहरसा-रेड क्रोस
सहरसा-रेड क्रोस

सहरसा,30 अप्रैल (Udaipur Kiran) . महिषी प्रखंड के भेलाही एवं आरापट्टी गांव में आगलगी की घटना पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाईटी सहरसा के चेयरमेन डाॅ अबुल कलाम के नेतृत्व में महिषी पंचायत भवन स्थल पर जाकर 34 पीड़ित परिवारो के बीच राहत वितरण कार्य किया गया.

कोषाध्यक्ष डाॅ रामजी प्रसाद, कार्यालय प्रभारी रहमान आलम एवं स्थानीय भेलाही मुखिया मो हिदायतुल्लाह,भूतपर्व मुखिया मो इनामूल हक,आरापट्टी मुखिया मो इहहया, स्थानीय निवासी मो रज्जाक, मो इमरान भोलेन्टियर मो मोतीउर्रहमान की उपस्थिति में राहत सामग्री तारपोलीन सीट, खाने का स्टील बर्तन, हाईजीन कीट नहाने एवं कपड़ा धोने का साबुन, टूथ ब्रश, टूथ पेस्ट, रेजर, स्त्री पेड, नारियल तेल आदि का वितरण किया गया.

  पूर्व रेलवे ने यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप से 20 किलोमीटर की सीमा हटाई

रेड क्रॉस के चेयरमेन डाॅ अबुल कलाम ने कहा कि इस भीषण गर्मी एवं पछिया हवा के कारण प्रायः आगजनी की घटना होती है. इसलिए आप लोग इसके प्रति सजग रहे, लापारवाही ना बरतें. घरों में बिजली कनेक्सन का लूज वायर ना रखे. खाना पकाने के बाद लकड़ी को पूर्ण रूपेण बुझा दे. इस आपदा की घड़ी में राहत सामग्री पाकर पीड़ितो के चेहरे पर हर्ष देखा गया. पीड़ितों ने कहा कि हमें पूरा भरोसा था कि इस आपदा की घड़ी में रेड क्रॉस सोसाईटी हमारी मदद निश्चित रूपेण करेगी.वही राहत वितरण पाकर पीड़ितों ने रेडक्रॉस के कार्यों की सराहना कर आभार व्यक्त किया.

  रिश्वत लेकर शराब मामले में आरोपी को छोड़ने के मामले में उत्पाद दारोगा निलंबित

(Udaipur Kiran) /चंदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *