Redmi Pad Pro 5G सेल्युलर कॉलिंग फीचर के साथ भारत में जल्द होगा लॉन्च!

Xiaomi ने हाल ही में Redmi Pad Pro टैबलेट जारी किया है. कंपनी ने इस टैबलेट को कई आकर्षक फीचर्स से लैस किया है. यह स्नैपड्रैगन 7s Gen द्वारा संचालित है. इसमें एक बड़ा हाई-रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है. कंपनी ने बैकअप पावर के लिए बड़ी बैटरी भी लगाई है. खबर है कि कंपनी अब इस डिवाइस का 5G मॉडल जारी करने की तैयारी कर रही है. कंपनी टैबलेट में सेल्युलर नेटवर्क कार्यक्षमता को भी एकीकृत कर रही है.

Redmi Pad Pro 5G
Redmi Pad Pro 5G

नवीनतम अपडेट Redmi Pad Pro 5G के लिए उपलब्ध है, जिसमें कोडनेम Ruan का उल्लेख है. एंड्रॉइड हेडलाइंस के मुताबिक, नए मॉडल में मौजूदा मॉडल के समान ही स्पेसिफिकेशन होंगे. यह वही टैबलेट होना चाहिए. लेकिन कंपनी मोबाइल नेटवर्क के लिए सपोर्ट भी जोड़ेगी. प्रकाशन में कहा गया है कि यह टैबलेट मॉडल नंबर 24074RPD2G, 24074RPD2I और 24074RPD2C के साथ तीन मॉडलों में पेश किया जाएगा. ये तीनों मॉडल शुरुआत में चीन में जारी किए जाएंगे. इसके बाद इन्हें भारत समेत अन्य बाजारों में पेश किया जाएगा.

  नीदरलैंड में मेडेन इंडिया पवेलियन ने राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन का प्रदर्शन किया

टैबलेट को भारत में पोको ब्रांड के तहत पेश किया जा सकता है. रेडमी पैड प्रो को लेकर यह भी जानकारी सामने आई कि यह टैबलेट ग्लोबल मार्केट में पोको पैड नाम से एंट्री करेगा. वहीं, कंपनी Redmi Pad Pro 5G में ई-सिम सपोर्ट भी लाएगी. इसका मतलब है कि यूजर को इस टैबलेट में फिजिकल सिम कार्ड डालने की जरूरत नहीं है. स्पेसिफिकेशन का अंदाजा हाल ही में लॉन्च हुए रेडमी पैड प्रो के आधार पर लगाया जा सकता है.

  महिंद्रा एंड महिंद्रा का चौथी तिमाही में मुनाफा चार फीसदी बढ़ा

रेडमी पैड प्रो में 12.1 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है. इस टैबलेट का रेजोल्यूशन 2.5K है. यह 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और डिवाइस की अधिकतम ब्राइटनेस 600 निट्स है. यह TÜV रीनलैंड प्रमाणित भी है. यह कंटेंट देखने के लिए डॉल्बी विजन को भी सपोर्ट करता है. पीछे की तरफ एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा है. फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा भी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *