रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर रविशंकर का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा

Reserve Bank of India  के लोगो का फाइल फोटो 

New Delhi, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) . Central Governmentने रिजर्व Bank ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India ) के डिप्टी गवर्नर टी. रविशंकर के कार्यकाल को एक साल के लिए बढ़ा दिया है. Reserve Bank of India ने जारी एक बयान में यह जानकारी दी है.

Reserve Bank of India ने Wednesday को जारी एक बयान में कहा कि Central Governmentने टी. रविशंकर को 03 मई 2024 से एक वर्ष की अवधि के लिए या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो भारतीय रिजर्व Bank के डिप्टी गवर्नर के रूप में फिर से नियुक्त किया है. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने तीन मई, 2024 से रविशंकर का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाने के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी थी.

  विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार तीसरे हफ्ते गिरावट, 2.41 अरब डॉलर घटा

सरकार ने टी. रविशंकर को मई, 2021 में तीन साल के लिए Reserve Bank of India का डिप्टी गवर्नर बनाया था. वह, वर्ष 1990 में Reserve Bank of India में शामिल हुए थे, उन्होंने बीते वर्षों के दौरान केंद्रीय Bank में विभिन्न पदों पर काम किया. डिप्टी गवर्नर के पद पर पदोन्नत होने से पहले वह रिजर्व Bank के कार्यकारी निदेशक थे. इसके अलावा उन्होंने सरकारी बॉन्ड बाजार और ऋण प्रबंधन के संबंध में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के सलाहकार के रूप में भी 2005-11 तक काम किया है. रविशंकर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में एमफिल की उपाधि हासिल की हुई है.

  सेबी का अडाणी समूह की छह कंपनियों को कारण बताओ नोटिस

(Udaipur Kiran) /प्रजेश शंकर/आकाश

Leave a Comment