आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने चंद्रशेखर आजाद के साथ किया छह सभाओं को संबोधित

RLP supremo Hanuman Beniwal addressed six meetings with Chandrashekhar Azad.

jaipur, 17 नवंबर . राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के साथ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आरएलपी के प्रत्याशी, नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र में आरएलपी के प्रत्याशी, पिलानी विधानसभा क्षेत्र में आरएलपी के प्रत्याशी तथा बगरू विधानसभा क्षेत्र में आरएलपी के प्रत्याशी व तिजारा तथा विराटनगर क्षेत्र में आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में जन सभाओं को संबोधित किया.

हनुमान बेनीवाल ने जन सभाओं को संबोधित करते हुए कई मुद्दो पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा पेपर लीक, राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार, बढ़ती महंगाई और बढ़ते अपराध से आम जन त्रस्त है. उन्होंने कहा आजाद समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी मिलकर Rajasthan के रण में लड़ाई लड़ रही है और हमें पूरा भरोसा है की जनता का आशीर्वाद 2023 के चुनाव में मिलेगा.बेनीवाल ने कहा Rajasthan की जनता भाजपा और कांग्रेस के शासन से त्रस्त है और वसुंधरा तथा गहलोत के गठजोड़ ने Rajasthan को अपराध की आग में धकेल दिया

  बाड़मेर-ऋषिकेश-बाड़मेर और शालीमार एक्सप्रेस 16 मई तक आंशिक रद्द

वहीं आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने भी सभाओं को संबोधित करते हुए आरएलपी और एएसपी के उम्मीदवारों के समर्थन में मतदान की अपील की. उन्होंने कहा की आज Rajasthan में दलितों पर जिस तरह अत्याचार बढ़े और हृदय को झकझोर करने वाली Rajasthan में घटनाए हुए, वो चिंताजनक थी, लेकिन कांग्रेस और भाजपा दोनों ने जनता का शोषण किया इसलिए इस चुनाव में दोनो पार्टियों को सबक सिखाना है .

  मुख्यमंत्री से लघु उद्योग भारती के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

इन स्थानों पर करेंगे सभाओं को संबोधित

आरएलपी सुप्रीमो व Nagaur Member of parliament हनुमान बेनीवाल तथा आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद Saturday को देवली उनियारा विधानसभा के दूनी, आसींद, मसूदा विधानसभा के विजयनगर,सहाड़ा विधानसभा के गंगापुर, कपासन विधानसभा के आली गांव में शनि महाराज के मंदिर के पास,मांडलगढ़ विधानसभा के बीगोद में रालोपा उम्मीदवारों के समर्थन में जन सभाओं को संबोधित करेंगे .

  गुजरात की पूर्व राज्यपाल डॉ. कमला बेनीवाल का निधन