मोदी कार्यकाल में बॉर्डर तक सुदृढ़ हुई सड़क और संचार सेवाएं : जयराम ठाकुर

मोदी कार्यकाल में बॉर्डर तक सुदृढ़ हुई सड़क और संचार सेवाएं: जयराम ठाकुर

मंडी, 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) . नेता विपक्ष जय राम ठाकुर ने कहा है कि पहाड़ी प्रदेश हिमाचल में विकास की रफ्तार बढ़ाने का श्रेय केंद्र की भाजपा सरकार को ही जाता है जबकि इतने वर्षों तक कांग्रेस ने राज किया लेकिन प्रदेश विकास को हमेशा तरसता ही रहा. पूर्व में जब श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी की सरकार केंद्र में रही तो हिमाचल को विशेष आर्थिक पैकेज मिला और विकास कार्यों में कभी विराम नहीं लगा.

उन्होने कहा कि इसके बाद यूपीए की दस वर्षों तक केंद्र में सरकार रही तो हिमाचल को छोटा राज्य बोलकर न केवल विकास में भेदभाव हुआ बल्कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के बाबजूद यहां के प्रमुख नेताओं को दिल्ली में मिलने तक का समय नहीं दिया जाता था. तत्कालीन Chief Minister रहे वीरभद्र सिंह के साथ ऐसा कई बार हुआ है. यही नहीं उनके कार्यकाल में केवल एक बार प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह हिमाचल आए और वो भी केवल चुनावी जनसभा करने जबकि दूसरी ओर 2014 के बाद जब से देश के Prime Minister Narendra Modi बने हैं उन्होंने हिमाचल को अपना घर बताकर विकास में कोई कमी नहीं आने दी.

  न्यूअस धर्मशाला 11 और 12 मई को आयोजित करेगा इंडो इंटरनेशनल एजुकेशन फेयर

जय राम ने कहा कि मोदी ने न केवल अटल टनल रोहतांग का रिकार्ड समय में निर्माण पूरा करवाकर कबायली जिला लाहौल स्पीति को देश से 12 महीने यातायात से जोड़ने का नया कीर्तिमान स्थापित किया है वहीं अब आजादी के आठ दशकों बाद स्पीति के उस हिस्से में भी मोबाइल की घंटी बजा दी है जहां इतने वर्षों तक केंद्र में राज करने वाली कांग्रेस संचार सेवा भी नहीं पहुंचा पाई थी.

  जयराम ठाकुर रणनीति के तहत भाजपा का काडर कर रहे ख़त्म: कांग्रेस

पूर्व Chief Minister जयराम ठाकुर ने स्पीति वासियों को बधाई देते हुए और Prime Minister Narendra Modi का आभार जताते हुए कहा कि गत दिन स्पीति के गिउ गांव वासियों से प्रधानमंत्री ने मोबाइल पर बात कर अपनी विकास प्रतिबद्धता को दिखाया है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा विकास में हिमाचल के साथ भेदभाव किया है जबकि भाजपा सरकार जब भी केंद्र में आई तो बिना भेदभाव के विकास की रफ्तार को आगे बढ़ाया है. आज चारों तरफ़ फोरलेन का निर्माण हो रहा है. दिल्ली से जहां पहले 12 से 14 घंटे Shimla या मनाली के लिए लगते थे आज मात्र छः से सात घंटों का वक्त सड़क मार्ग से लग रहा है. सीमांत गांव में भी सड़क और संचार सेवाएं सुदृढ़ हुई है.

  कांग्रेस सरकार के 16 महीने के कार्यकाल को देखकर बयान दें संजय अवस्थी: भाजपा

उन्होंने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र ही Prime Minister Narendra Modi की गारंटी है और आने वाले पांच वर्षों में देश कहां दसवीं से तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनकर उभरेगा वहीं Himachal Pradeshभी केंद्र की मदद से अग्रणी राज्यों में शुमार होगा.

पूर्व Chief Minister जयराम ठाकुर ने Friday को सराज, बल्ह और सदर मंडी में विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लिया और जनता से संवाद किया.

(Udaipur Kiran) / मुरारी

Leave a Comment