बाडी में निर्माणाधीन मकान की छत ढही, दो मजदूरों की मौत

Dholpur के बाडी में छत ढही.
Dholpur के बाडी में छत ढही.
Dholpur के बाडी में छत ढही.

Dholpur, 2 मई (Udaipur Kiran) . Dholpur जिले के बाडी कस्बे में एक निर्माणाधीन मकान की छत ढहने से मलबे में दबकर दो मजदूरों की मौत हो गई. Wednesday आधी रात को हुए इस दर्दनाक हादसे में गंभीर रूप से घायल पांच मजदूरों को उपचार के लिए Dholpur के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रारंभिक पडताल में निर्माण संबंधी अनियमितताएं तथा सुरक्षा मानकों की अनदेखी की बात सामने आई है. Police द्वारा पूरे मामले की जांच की बात भी कही जा रही है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बाडी कस्बे के संत नगर रोड इलाके में नीरज ठाकुर के मकान का निर्माण कार्य चल रहा था. इस दौरान तीसरी मंजिल पर सीसी छत डाली जा रही थी तथा करीब डेढ दर्जन मजदूर मौके पर थे. तभी रात को करीब साढे बारह बजे सपोर्ट में लगाए गए ईंट के पिलर के गिरने से सीसी छत भरभरा कर गिर गई. इस मलबे में करीब एक दर्जन मजदूर दब गए. हादसे के बाद में मौके पर चीख पुकार मच गई तथा स्थानीय लोगों ने मजदूरों को बाहर निकाला. इस दौरान Police और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पंहुच गए तथा राहत और बचाव कार्य चलाया. हादसे में घायल आठ लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां दो मजदूरों ने दम तोड दिया. Police के मुताबिक हादसे में करीब 35 वर्षीय लखन पुत्र रामचरण लोधा निवासी मंसूरपुरा थाना कौलारी जिला Dholpur तथा करीब 26 वर्षीय भोला पुत्र सोहन लाल निवासी नया बांस गुमट बाडी थाना कोतवाली बाडी की मौत हुई है. वहीं, हादसे में घायल लोकेन्द्र पुत्र भूरी आयु 18 वर्ष निवासी मत्सूरा थाना कौलारी, बृजमोहन पुत्र कन्हैया आयु 35 वर्ष एवं गोपी पुत्र लक्ष्मण आयु 30 वर्ष निवासीगण नया बांस गुमट बाडी, कृपाल पुत्र रामजी लाल आयु 35 वर्ष निवासी हाट मैदान राजाखेडा, भूरी पुत्र रामशरण आयु 50 वर्ष का Dholpur के जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. Police ने दोंनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करा उन्हें परिजनों को सोंप दिया है.

  खाद्य सुरक्षा टीम की मुहाना मंडी स्थित फल विक्रेता की दुकानों- गोदाम पर कार्रवाई

उधर, Police के मुताबिक प्रारंभिक पडताल में निर्माणाधीन मकान की साईट पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी तथा लापरवाही की बात सामने आई है. आधी रात को आनन फानन में चल रहे निर्माण कार्य को देखते हुए पूरे मामले की जांच की जा रही है.

(Udaipur Kiran) / प्रदीप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *