RPSC ने जारी किया RAS-2021 का रिजल्ट: श्रीगंगानगर के विक्रांत रहे टॉपर, टॉप 10 में 3 एक ही जिले से; 988 नए अफसर मिलेंगे

​​​​​Rajasthan लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से Rajasthan राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (RAS) परीक्षा-2021 की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट Friday देर रात जारी कर दिया गया है. Rajasthan राज्य एवं अधीनस्थ सेवा के कुल 988 पदों पर भर्ती होनी है. पहले और दूसरे नंबर पर Shri Ganga Nagar के विक्रांत शर्मा और प्रिया बजाज रहीं.

क्र.सं रोल नंबर नाम गृह जिला
1 905006 विक्रांत शर्मा श्रीगंगानगर
2 905041 प्रिया बजाज श्रीगंगानगर
3 907295 किरणपाल हनुमानगढ़
4 916187 विश्वजीत सिंह Jodhpur
5 904049 भारती गुप्ता Karauli
6 921323 आकांक्षा दुबे Udaipur
7 909091 कंचन चौधरी Sikar
8 905143 शुभम शर्मा श्रीगंगानगर
9 905069 निधि उदसरिया बीकानेर
10 918566 सत्यनारायण Jalore
  पशु पक्षी संरक्षण के तहत परिंडे लगाने का बीकानेर में अभियान शुरु

बता दें कि RPSC की ओर से राज्य सेवा के 363 तथा अधीनस्थ सेवाओं के 625 पदों के लिए भर्ती निकाली थी और 28 जुलाई से 27 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे. प्रारंभिक परीक्षा जिला मुख्यालय और उपखंड स्तर पर 27 अक्टूबर 2021 को हुई थी. प्रारंभिक परीक्षा के लिए 6 लाख से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए थे.

  अल सुबह कॉलोनियों में पहुंचे सम्भागीय आयुक्त

प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 27 अक्टूबर 2021 को किया गया था. इसमें 6 लाख 48 हजार 181 अभ्यर्थियों में से 3 लाख 28 हजार 147 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे. 19 नवंबर 2021 को जारी प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम में 20 हजार 114 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था.

इन अभ्यर्थियों के लिए आयोग की ओर से 20 से 21 मार्च 2022 तक मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस परीक्षा में 17 हजार 837 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे. मुख्य परीक्षा का परिणाम 30 अगस्त 2022 को जारी किया गया था.

  पूर्व राज्यपाल कमला पंचतत्व में विलीन

इसके बाद मुख्य परीक्षा में पास हुए 2180 कैंडिडेट के इंटरव्यू का प्रथम चरण 10 जुलाई 2023 से शुरू हुआ था, जो 17 नवंबर 2023 तक चला. 2155 अभ्यर्थियों को मेरिट लिस्ट में सम्मिलित किया गया था.

RESULT CLICK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *