झांकियों में जीवंत हुआ संत खेतेश्वर का जीवन चरित्र

संत खेतेश्वर जयंती पर धूमधाम से निकाली शोभायात्रा

Jodhpur , 22 अप्रेल (Udaipur Kiran) . राजपुरोहित समाज के आराध्य संत खेतेश्वर महाराज की 112वीं जयंती Monday को धूमधाम से श्रद्धापूर्वक मनाई गई. इस दौरान खेतेश्वर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के तत्वावधान में संत खेतेश्वर की आकर्षक झांकियांयुक्त शोभायात्रा निकाली गई. इसमें संत खेतेश्वर महाराज का जीवन परिचय, पर्यावरण, नशा मुक्ति एवं सामाजिक जागरूकता, स्वच्छता, मतदान का संदेश देती झांकियां भी नजर आई. शोभायात्रा का अनेक स्थानों पर स्वागत किया गया.

  रेलवे स्टेशन पर बेसहारा मिली महिला की जोधपुर में मौत

खेतेश्वर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के अध्यक्ष शेरसिंह कागनाडा ने बताया कि संत खेतेश्वर महाराज का 112वां जन्मोत्सव आज धूमधाम से मनाया गया. महोत्सव के तहत संत खेतेश्वर मार्ग बारहवीं रोड चौराहे से शोभायात्रा निकाली गई. यह शोभायात्रा ब्रह्मधाम आसोतरा गादीपति संत तुलछाराम महाराज, महामंडलेश्वर निर्मलदास महाराज, संत बालकदास महाराज, वेदांताचार्य ध्यानाराम महाराज, संत हुकमानंद महाराज, घनश्याम दास महाराज के सान्निध्य में निकाली गई. शोभायात्रा पांचवी रोड, शनिश्चरजी का थान, Jaloreी गेट, स्टेशन रोड, राज रणछोड़दास मंदिर से Railwayस्टेशन होते हुए ओलंपिक चौराहा, तारघर, सी रोड, जलजोग चौराहा होते हुए रावण का चबूतरा मैदान पहुंचकर संपन्न हुई. शोभायात्रा में करीब 51 झांकियों को शामिल किया गया. इसमें सत्य सनातन धर्म से ओतप्रोत झांकियों शामिल रही. शोभायात्रा में विभिन्न देवी-देवताओं और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती झांकियां आकर्षण का केंद्र रही. शोभायात्रा में भगवान श्रीराम, श्रीकृष्ण और अन्य देवी देवताओं से संबंधित झांकियां भी सजाई गई. शोभायात्रा में शामिल लोग पारंपरिक वेशभूषा धोती-कुर्ता और केसरिया साफा पहने हुए थे. ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी शोभायात्रा में शामिल हुए.

  प्रतिवर्ष होगा प्रवासी सम्मेलन, दुनियाभर के प्रवासी बीकानेर वासियों का लेंगे सहयोग

(Udaipur Kiran)

Leave a Comment